नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना के घटते हुए ग्राफ को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि डीडीएमए ने सभी प्रतिबंधों को वापस लेता है. अब स्थिति पहले की तरह ही सामान्य हो जाएगी. बस मास्क पहनना जरूरी रहेगा.
ये है वजह
केजरीवाल ने यह भी बताया है कि सभी प्रतिबंधों को इसलिए वापस ले लिया गया है क्योंकि लोगों को नौकरियों पर जाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और यह एक बहुत ही बड़ी समस्या थी. असुविधायों की वजह से लोगों की नौकरियां छुट रही थी. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में आगे कहा है कि 1 अप्रैल से स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन काम करेंगे, अब स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं नहीं लेंगे, अब कक्षाएं ऑफलाइन ही हुआ करेंगी. यह केजरीवाल का बहुत बड़ा फैसला है.साथ ही आगे कहा कि बिना मास्क वालों की खैर नहीं है. मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
केजरीवाल की अपील
केजरीवाल ने आगे कहा कि लोग कोविड के नियमों पालन करें. अगर पालन नहीं किया जाएगा तो फिर से कोरोना को बढ़ावा मिल सकता है. लोगों से अपील है कि नियमों का पालन करें ताकि कोरोना फिर से पैर ना पसार सके. केजरीवाल ने अंत में कहा है कि सरकार कोरोना के मामलों को लेकर करीब से नजर रखेगी, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही से हम कोरोना को न्योता दे सकते हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय खुला
आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि दिल्ली विश्वविद्यालय को भी दिया जा चुका है. दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र अब आफलाइन कक्षाएं ले रहे हैं और कॉलेजों में काफी हद तक भीड़ देखी जा रहे है. साथ ही दिल्ली के सभी शिक्षण संस्थान अब पूर्ण रुप से खुल चुके हैं. कॉलेजों में सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क का भी ध्यान रखा जा रहा है. कॉलेज प्रशासन अपने स्तर पर कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन करवा रही है, ताकि किसी भी तरह से कोरोना को जन्म ना दिया जा सके.
भारत में कैसी है स्थिति
बता दें कि भारत में कोरोना के मामले एकदम से घट रहे हैं. दिल्ली के साथी राज्य यूपी, राजस्थान, हरियाणा इन सभी में काफी पहले ही कॉलेज और स्कूल खोल दिये हैं.कोरोना मामलों में कमी होता देख अधिकतर राज्यों में पहले की तरह ही स्थिति सामान्य हो गई है, यानी कि जिस तरह से पहले स्थिति थी, हुबहू वैसी ही स्थिति हो चुकी है. मगर इसमें जो एक नई चीज एड हुई वह है मास्क. मास्क को छोड़ दें तो बाकी स्थिति पहले जैसी ही आपको मिलेगी. स्कूल, कॉलेज, जिम, शिक्षक संस्थान, सपा, रेस्टोरेंट, मॉल आदि आपको पहले की तरह ही खुले हुए मिलेंगे वह भी बिना किसी शर्त के साथ.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!