दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों का बदला समय, जानें अब क्या होगी नई टाइमिंग

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में प्रदुषण से हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार जा चुका है और लोगों का खुली हवा में सांस लेना दूभर हो गया है. ऐसे में प्रदुषण से बिगड़ते हालातों को देखते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव कर दिया है.

OFFICE

ये रहेगा नया शेड्यूल

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया है कि दिल्ली सरकार के कार्यालयों का नया समय अब सुबह 10 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक रहेगा. इससे ट्रैफिक की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा. उन्होंने इसके साथ ही लोगों से आग्रह किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें.


दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद अब दिल्ली नगर निगम के दफ्तर सुबह साढ़े 8 बजे से शाम 5 बजे तक, केंद्र सरकार के दफ्तर सुबह 9 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक और दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक संचालित रहेंगे.

यह भी पढ़े -  राजधानी दिल्ली में फ्री जैसी कीमतों पर मिलेगा 'अपना घर', आज से शुरू हुई बुकिंग; यहाँ जानें लोकेशन

GRAP का तीसरा चरण लागू

दिल्ली- NCR में AQI 400 पार कर चुका है, जिसे देखते हुए GRAP का तीसरा चरण लागू हो गया है. इसके साथ ही, कई तरह की पाबंदियों का दौर भी शुरू हो चुका है. दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि अगर वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं होता है, तो कृत्रिम बारिश जैसे उपायों पर विचार किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit