नई दिल्ली | रविवार को बवाना स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में कबड्डी खिलाड़ी पवन सहरावत के सम्मान- समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हमारी सरकार ऐसी पॉलिसी तैयार कर रही है कि बाकी राज्य भी कहेंगे कि खेल पॉलिसी हो तो दिल्ली जैसी. बता दें कि ग्रामीण दिल्ली निवासी पवन सहरावत की कप्तानी में ही भारतीय कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया था.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार पवन सहरावत को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर 1 करोड़ रूपए की सम्मान राशि देगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्ले एंड प्रोग्रेस और मिशन एक्सीलेंस पॉलिसी के जरिए आर्थिक मदद दी जा रही है. जितना काम पिछले 7 साल के दौरान खेलों पर हमारी सरकार ने किया है, पहले किसी सरकार के राज में नहीं हुआ है.
पवन सहरावत ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर देश, दिल्ली और अपने गांव का नाम रोशन किया है। आज बवाना में पवन के सम्मान समारोह में शामिल हुआ। मुख्यमंत्री होने के नाते मेरा भी सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।
दिल्ली सरकार की पॉलिसी के तहत पवन भाई को ₹1 करोड़ की सम्मान राशि दी… pic.twitter.com/0H2xT9X9vZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 15, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने के लिए तीन पॉलिसी बनाई है. पहला प्ले एंड प्रोग्रेस है. ये पॉलिसी छोटे बच्चों के लिए है. अगर हमें 13- 14 साल से कम उम्र के बच्चों के अंदर क्षमता दिखाई देती है तो हम उन्हें साल में 2- 3 लाख रुपये देते हैं. ये बच्चे इस पैसे को कोचिंग, पौष्टिक आहार पर खर्च कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि बवाना स्टेडियम के रेनोवेशन पर 16 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं. नजफगढ़, कैर, मुंडेला, प्रहलादपुर में भी नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गए हैं. इसी तरह मित्राऊं, झड़ोदा कलां और समस्तपुर समेत कई अन्य जगहों पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन रहे हैं. मैं नहीं समझता कि मात्र 7 साल के अंदर गांव- देहात में इतने बड़े स्तर पर किसी सरकार ने स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर कभी काम किया होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!