दिल्ली: UTTIPEC की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, छतरपुर से हरियाणा बार्डर के गोल पहाड़ी तक बनेगी ये सड़क

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक फ्लो में सुधार करने सहित वाकेबिलिटी एवं साइकिलिंग को बढ़ावा देने संबंधी कई परियोजनाएं चल रही हैं. इसी क्रम में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को डीडीए की प्लानिंग विंग यूनिफाइङ ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सेंटर (UTTIPEC) की गवर्निंग बाड़ी की 67वीं बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान ट्रैफिक को कम करने, शहर में आवागमन और परिवहन को बढ़ावा देने वाली कई योजनाओं को मंजूरी दी गई.

Smart Sadak Road

बैठक में एमजी रोड पर छतरपुर मेट्रो स्टेशन से हरियाणा बार्डर के फरीदाबाद गुड़गांव रोड पर गोल पहाड़ी तक मंडी रोड के चौड़ीकरण और उन्नतीकरण को स्वीकृति दी गई. 9.05 किलोमीटर की यह मौजूदा सड़क, जो आठ से 12 मीटर लंबी है. अब 30 मीटर की हो मंजूरी दी गई.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

यातायात का दबाव होगा कम

मंडी इर्विन कालेज, मंडी हाउस, ललित हाउस और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन कला अकादमी और नेपाल के के आसपास के क्षेत्र में वाकेबिलिटी दूतावास जैसे संस्थानों के आसपास को बढ़ावा देने के लिए योजना को यातायात का दबाव कम करेगा.

43वीं बैठक को अनुमोदित किया गया

शहरी विकास मंत्रालय द्वारा तानसेन मार्ग, सफदर हाशमी मार्ग, वित्त पोषित और पीडब्ल्यूडी द्वारा सिकंदरा रोड, भगवान दास रोड बनाई जाने वाली इस परियोजना को कापरनिकस मार्ग एवं फिरोजशाह पहली बार यूटीटीआइपीईसी द्वारा रोड आदि शामिल हैं. इससे बंगाली मई 2013 में अपनी 43वीं बैठक में मार्केट और टोडरमल रोड जैसे अनुमोदित किया गया था.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

बैठक में मेट्रो स्टेशनों की मल्टी माडल इंटीग्रेशन मंजूर

‘शादीपुर मेट्रो स्टेशन, पीरागढ़ी मैट्रो स्टेशन और मयूर विहार एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशनों की मल्टी माडल इंटीग्रेशन योजनाओं को भी मंजूरी दी गई। साथ ही इंटरकनेक्टेड स्ट्रीट नेटवर्क, स्ट्रीट डिजाइन, सिग्नलाइज्ड और ग्रेड से अलग स्ट्रीट क्रासिंग, माडल इंटरचेंज लोकेशन और साइकिल, बस, आटो रिक्शा और निजी कार आदि के लिए स्ट्रीट पार्किंग, सार्वजनिक शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, हाकर जोन, साइनेज और स्ट्रीट मैप व अंतिम भील कनेक्टिविटी के लिए सार्वजनिक परिवहन को भी मंजूरी दी गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit