Delhi Metro News: 25 मार्च तक प्रभावित रहेगी दिल्ली मेट्रो की Green लाइन सेवा, देखें नया शेड्यूल

नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा ग्रीन लाइन मेट्रो सेवा को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी में ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) से इंद्रलोक और कीर्तिनगर के बीच मेट्रो के समय-सारिणी में बदलाव किया गया है. इसके चलते इस लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को एक महीने और परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

Metro Rail Image

सोमवार से शनिवार के बीच सुबह और रात के दौरान इस लाइन पर मेट्रो सेवाओं की समय-सारिणी में बदलाव किया गया है. वहीं रविवार को भी इस लाइन पर मेट्रो के आवागमन के समय में बदलाव किया गया है. यह व्यवस्था 25 मार्च तक के लिए लागू रहेगी.

DMRC ने ट्वीट करते हुए कहा है कि Green लाइन की पहली और आखिरी मेट्रो के समय में बदलाव को अब 25 मार्च 2022 तक जारी रखा जाएगा. इस रूट पर पंजाबी बाग हॉल्ट पर काम की वजह से 28 फरवरी से इसे 25 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. इसके बाद भी हॉल्ट को फिर से लोगों के लिए खोला जाएगा. इसके बाद ही Green लाइन के यात्री Pink लाइन पर सीधे आवाजाही कर सकेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Green लाइन मेट्रो के समय-सारिणी में बदलाव

DMRC ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि इस रूट पर प्लेटफॉर्म बनाने का काम निर्माणाधीन है. यह रूट तैयार हो जाने के बाद Green लाइन के यात्री Pink लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) से सीधी आवाजाही कर सकेंगे. यह लाइन पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर जुड़ेगी, लेकिन इस इंटरचेंज पर यात्रियों के लिए टिकट की सुविधा नहीं होगी, यात्री सिर्फ मेट्रो से आवागमन कर सकेंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

आखिरी मेट्रो कब तक मिलेगी

गौरतलब है कि मेट्रो ने इस रूट पर पहली बार आखिरी मेट्रो का समय 18 जून को 30 सितंबर तक के लिए बदला था लेकिन बाद में इसे 15 जनवरी तक बढ़ा दिया. फिर दोबारा बढ़ाकर 28 फरवरी किया गया और अब फिर से 25 मार्च तक बढ़ा दिया गया. अब इस रूट पर इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए रात 9:30 बजे के बाद मेट्रो नहीं मिलेगी. हालांकि लाइन शुरू होने के बाद पहले की तरह 11 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Green लाइन मेट्रो के लिए परिचालन का नया टाइम-टेबल

• ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंद्रलोक सुबह 7.00 बजे और आखिरी मेट्रो रात 9.00 बजे तक (सोमवार से शनिवार)

• ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्ति नगर सुबह 7.18 और आखिरी मेट्रो रात 9.10 बजे तक (सोमवार से शनिवार)

• इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन सुबह 7.25 और रात 9.30 बजे तक (सोमवार से शनिवार)

• ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंद्रलोक सुबह 8.00 बजे और आखिरी मेट्रो रात 9.00 बजे तक (रविवार)

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit