स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 5 बजे से चलाई जाएगी मेट्रो, DMRC ने 14 अगस्त से बंद की पार्किंग सुविधा

नई दिल्ली | देशभर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए पूरे भारत में तैयारी जोरो पर हैं. अब स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो सुबह 5:00 बजे से मेट्रो सेवाएं शुरू करने जा रही है और सुबह 6:00 बजे तक हर 30 मिनट के अंतराल पर दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को ट्रेन उपलब्ध होंगी. इसको लेकर मेट्रो की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं.

Metro

सुबह 5 बजे से चलेगी ट्रेन

डीएमआरसी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए. सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो सेवाएं मंगलवार 15 अगस्त 2023 को सुबह 5 बजे से शुरू होंगी. इसके साथ ही, मंगलवार सुबह 5 बजे से 6 बजे तक सभी लाइनों पर हर 30 मिनट पर मेट्रो चलेगी और सुबह 6 बजे से पूरे दिन मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी. इसको लेकर यात्रियों में भी खुशी का माहौल है.

बंद रहेगी पार्किंग

इसके अलावा, स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर सोमवार यानी 14 अगस्त 2020 को सुबह 6 बजे से मंगलवार यानी 15 अगस्त 2023 को दोपहर 2 बजे तक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. सभी यात्री सामान्य नियमों के अनुसार ही चलते रहें.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयारी कर रही दिल्ली मेट्रो

देश में 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली मेट्रो तैयारियों में जुट गई है. पिछले कई दिनों से यात्रियों की चेकिंग भी बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही, सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए अन्य कई तरह के कदम भी उठाए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit