शानदार मौका: दिल्ली-एनसीआर में मात्र 9 लाख रुपए में ख़रीदे घर, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी लेकर आई खास स्कीम

नई दिल्ली । अपने रहने के लिए आशियाना खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए काम की खबर है. बता दें कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी आपके लिए एक खास स्कीम लेकर आई है. इस स्कीम के तहत 9 लाख रुपए में आप अपने लिए घर खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं घर में पजेशन के लिए आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ड्रा सिस्टम से आवंटन किए जाने के बाद पूरी रकम का भुगतान होते ही आपको अपने घर का पजेशन मिल जाएगा.

flat

इस स्कीम में हिस्सा लेने वाले लोगों को बता दें कि अथॉरिटी आज से ऑनलाइन आवेदन ले रही है. अथॉरिटी की इस स्कीम में 15 सौ से ज्यादा मकान हैं. जहां सिंगल स्टोरी 120 से 200 वर्गमीटर जमीन पर बने हैं तो वहीं 70 से 104 वर्गमीटर एरिया में फ्लैट भी बनाए गए हैं. निर्धारित किए गए कुल कीमत का 10 % जमा कराने के बाद ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. जबकि आवंटन होने के बाद कुल कीमत का 20% 60 दिन में जमा कराना होगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

किस साइज के है कितने फ्लैट

जानकारी के मुताबिक,सेक्टर ओमीक्रॉन वन ए में 70 वर्गमीटर और 104 वर्गमीटर के फ्लैट बनाए गए हैं. इस सेक्टर में 70 वर्गमीटर के 521 और 104 वर्गमीटर के 471 फ्लैट के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. इसकी कीमत 30 और 45 लाख रुपये है. वहीं सेक्टर म्यू टू में 30 वन BHK फ्लैट हैं. इनकी कीमत 9 लाख रुपये निर्धारित की गई हैं. ज्यू थ्री में 59, ईटा टू में टू BHK के 42 फ्लैट, ओमीक्रॉन वन में थ्री BHK के 30 और टू BHK (डीलक्स) के 18 फ्लैट, सेक्टर 12 में थ्री BHK के 75 और वन BHK के 221 फ्लैट खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

59 लाख रुपए का है सिंगल स्टोरी मकान

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सिंगल स्टोरी मकान की स्कीम भी लाई गई है. सिंगल स्टोरी मकान 120 से 200 वर्गमीटर के दायरे में बनाए गए हैं. 120 वर्गमीटर वाले मकान की कीमत 59 लाख रुपये तय की गई है जबकि 200 वर्गमीटर वाले मकान की कीमत 83 लाख रुपये निर्धारित की गई है. सेक्टर ज्यू 1 में 200 वर्गमीटर के 12 मकान हैं, जबकि 120 वर्गमीटर वाले सेक्टर ज्यू 2 में 15 और ज्यू 3 में 86 मकान हैं. फ्लैट और सिंगल स्टोरी दोनों ही योजना में किश्तों पर भी आपको मकान लेने की सुविधा दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit