युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई सामने, दिल्ली पुलिस में जल्द होगी 7,883 पदों पर भर्ती

नई दिल्ली | पुलिस में भर्ती होकर देश सेवा की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि दिल्ली पुलिस में बड़ी संख्या में कॉस्टेबलों के पद रिक्त पड़े हैं और जल्द ही इन पदों पर भर्तियां होंगी. एक सवाल के लिखित जवाब में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि दिल्ली के लगभग सभी पुलिस थानों में 1 मार्च तक कॉस्टेबलों के कुल 7,883 पद खाली हैं.

POLICE 3

दिल्ली पुलिस ने साझा की जानकारी

दिल्ली पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी का हवाला देते हुए नित्यानंद राय ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इन पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) को अनुरोध प्रस्तुत किया था और इस पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी के सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने पूछा था कि क्या केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री 1 मार्च 2023 तक दिल्ली के पुलिस स्टेशनों में कॉस्टेबलों के खाली पड़े पदों का विवरण देने की कृपा करेंगे.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

नित्यानंद राय ने अपने जवाब में कहा है कि दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि कॉस्टेबलों के कुल 7,883 पद खाली थे. दिल्ली पुलिस की ओर से इन पदों को भरने के लिए कर्मचारी चयन आयोग के पास मांग भेजी गई थी और इस पर काम शुरू हो गया है. यानि पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

बता दें कि दिल्ली की एक बड़ी आबादी के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद करने के उद्देश्य से श्रीवास्तव समिति की सिफारिशों के बाद दिल्ली पुलिस की ताकत को 76,000 से ऊपर के वर्तमान स्तर तक बढ़ा दिया गया था लेकिन अब भी दिल्ली पुलिस की चुनौतियां कई गुणा ज्यादा है. वर्तमान में दिल्ली में 6 पुलिस रेंज, 15 जिले और 209 पुलिस स्टेशन है. दिल्ली पुलिस शायद दुनिया की सबसे बड़ी महानगरीय पुलिस हैं और यह लंदन, पेरिस, टोक्यो व न्यूयॉर्क से भी बड़ी हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit