नई दिल्ली। महंगाई की मार ऊपर से पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों ने लोगों की जेब को ढीला किया है. बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-352 व NH-11 पर सफर करने वालों के लिए गुरुवार आधी रात से सफर महंगा हो जाएगा.भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा ग्राम गंगायाचा जाट एवं ग्राम कठूवास में बने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरों में वृद्धि की गयी है.सभी तरह के वाहनों के लिए अलग-अलग रेट जारी किए गए हैं. बढ़ी हुई दरें 31 मार्च की मध्यरात्रि 12 बजे से लागू होंगी. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन पर एक तरफ के लिए पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, ट्रकों और बसों और भारी वाहनों के लिए 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.पहले जहां कार, जीप और वैन के ड्राइवरों को एक तरफ के लिए 85 रुपये देने पड़ते थे, अब इसे बढ़ाकर 90 रुपये करना होगा.वहीं दोनों तरफ पर्ची 125 रुपये के बजाय 135 रुपये का भुगतान करना होगा.
कितना देना पड़ेगा टैक्स
इसी तरह पहले बस और ट्रक को एक तरफ के लिए 265 रुपये देना पड़ता था, जो अब बढ़कर 290 रुपये हो गया है.दोनों तरफ से इन वाहनों को 395 रुपये के बजाय 435 रुपये देने होंगे.1 अप्रैल से हल्के वाणिज्यिक वाहन चालक एक साइड के लिए 130 के बजाय 140 रुपये, दोनों पक्षों के लिए 210 रुपये का भुगतान 195 के बजाय करना होगा.इसी तरह, तीन एक्सल और चार से छह एक्सल वाले कमर्शियल वाहनों के लिए, एक तरफ 445 रुपये और दोनों पक्षों के लिए 665 रुपये एक ही दिन में देना भुगतान करना होगा.सात या अधिक धुरों वाले वाहनों के लिए एकतरफा यात्रा का खर्च 555 रुपये होगा और उसी दिन वापसी की यात्रा के लिए 850 रुपये खर्च होंगे.
काठूवास टोल प्लाजा पर लागू दरें
नई टोल दरें एनएच-11 पर ग्राम काठूवास टोल पर 31 मार्च की मध्यरात्रि से लागू होंगी.काठूवास टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन और हल्के वाहनों को एक तरफ की यात्रा के लिए 65 रुपये, एक ही दिन में दोनों तरफ की यात्रा के लिए 100 रुपये और मासिक पास के लिए 2180 रुपये देने होंगे.हल्के कमर्शियल वाहन व मिनी बस के लिए एकतरफा यात्रा के लिए 105 रुपये, दोनों पक्षों के लिए 160 रुपये और मासिक पास के लिए 3520 रुपये, बस और ट्रक के लिए एकतरफा यात्रा के लिए 220 रुपये, दोनों तरफ के लिए 330 रुपये का भुगतान व मासिक पास के लिए 7375 का भुगतान करना होगा.
तीन धुरा वाणिज्यिक वाहनों के लिए 240 रुपये, दोनों तरफ के लिए 360 रुपये और मासिक पास के लिए 8045 रुपये, भारी निर्माण मशीनरी और छह धुरी वाहनों के लिए एक तरफ यात्रा के लिए 345 रुपये, दोनों तरफ के लिए 520 रू व मासिक पास के लिए 11 हजार 565 रूपये सात या इससे अधिक धूरी वाले वाहनों के लिए एक तरफ से यात्रा के लिए 420 रुपये दोनों तरफ सफर के लिए 635 रूपये व और मासिक पास के लिए 14 हजार 80 र रुपये का भुगतान करना होगा.यहां भी टोल के बीस किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए मासिक पास बनाना होगा. मासिक पास के लिए 315 निर्धारित किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!