नई दिल्ली | परिवहन कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही केन्द्र सरकार नए साल पर दिल्ली को कई खास सौगात देने वाली है. 2023 में चार एक्सप्रेस-वे को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं, तीन अंडरपास भी शुरू होंगे जिससे रिंग रोड़ और अन्य मार्गों पर लोगों को जाम से निजात मिलेगी.
द्वारका एक्सप्रेस-वे
दिल्ली- हरियाणा बार्डर पर जाम का झंझट खत्म करने के उद्देश्य से 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली- जयपुर NH-48 के बाईपास के तौर पर काम करेगा. इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में 6.3 किलोमीटर की देश की पहली सबसे लंबी अर्बन टनल भी बनाई जा रही है. आठ लेन के इस एक्सप्रेस-वे के अगस्त 2023 तक पूरा होने की संभावना है.
दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे
हरियाणा के सोहना से राजस्थान तक 276 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे का काम अंतिम चरण में है. आठ लेन के इस एक्सप्रेस-वे को फरवरी 2023 में शुरू कर दिया जाएगा. इसे ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है. आश्रम अंडरपास के पास से दिल्ली- मुंबई कनेक्टर बनाया जाएगा, जिसके मार्च 2024 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद जताई गई है.
अर्बन एक्सटेंशन रोड़
दिल्ली- चंडीगढ़, दिल्ली- द्वारका, दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे व IGI Airport को जोड़ने के लिए 75.5 किलोमीटर लंबे अर्बन एक्सटेंशन रोड़ का निर्माण कार्य जोरों पर है और अगस्त 2023 तक इसको पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अर्बन एक्सटेंशन रोड़ बनने से वाहन दिल्ली में एंट्री किए बिना ही बाहर निकल सकेंगे.
दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस-वे
अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से गीता कालोनी और यूपी बार्डर के रास्ते लोनी और बागपत होते हुए दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 210 किलोमीटर होगी. सिक्स लेन का यह एक्सप्रेसवे सीधे ITO, सिग्नेचर ब्रिज, ISBT कश्मीरी गेट और दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा और इसका निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है.
आश्रम फ्लाईओवर
एम्स से डीएनडी की तरह आने- जाने वाले वाहनों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए इस फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. इस फ्लाईओवर का 70% काम पूरा हो चुका है और फरवरी के आखिर में इसे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा.
सराय काले खां अंडरपास
रिंग रोड़ के रास्ते ITO से आश्रम की तरफ जाने वालों को सराय काले खां रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के सामने लगने वाले जाम से यह अंडरपास मुक्ति दिलाएगा. अक्टूबर 2023 तक इस अंडरपास को वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा.
अप्सरा फ्लाईओवर
अप्सरा बार्डर से आनंद विहार रेलवे ओवरब्रिज तक सिक्स लेन के इस फ्लाईओवर पर 275 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी. 1.44 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर को PWD सिंगल पिलर पर तैयार कर रहा है. दिसंबर 2023 तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!