अब डाकघर में जमा और निकासी पर एक अप्रैल से लगेगा शुल्क

नई दिल्ली । 1 अप्रैल 2021 से डाकघर  इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आईपीपीबी नकद जमा और नकद निकासी से संबंधित नियमों में बदलाव करने जा रहा है. 1 अप्रैल 2021 से निर्धारित सीमा से ज्यादा नकद जमा करने पर और नकद निकालने पर ग्राहकों को एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आईपीपीबी ने इस बारे में ऑफिशल नोटिस जारी किया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

POST OFFICE

निर्धारित सीमा से अधिक निकासी या जमा करने पर देना होगा इतना शुल्क

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक आईपीपीबी के नए नियमों के अनुसार 1 महीने में बेसिक सेविंग खाते से यदि चार बार नकद की निकासी होती है तो कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यदि इसके पश्चात नकद की निकासी होती है तो निकासी का 0.50% या कम से कम 25 रुपए पति निकासी एक्स्ट्रा शुल्क के रूप में लिया जाएगा. करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट के मामले में 25000 रुपए प्रतिमाह की निकासी पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

इससे ज्यादा निकासी करने के लिए कम से कम 25 रुपए या निकासी का 0.50% शुल्क देना होगा. करंट या सेविंग अकाउंट होल्डर्स को निर्धारित सीमा से अधिक नकद जमा करने पर भी एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. यह खाताधारक 10,000 रुपए प्रति महीने अपने खाते में बिना किसी शुल्क के जमा करवा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit