चोट के बावजूद छा गया हरियाणा का छोरा नीरज चोपड़ा, लुसाने डायमंड लीग 2024 में फेंका ओलंपिक से भी दूर भाला

नई दिल्ली | नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर हरियाणा और देश का नाम रोशन कर दिया है. लुसाने डायमंड लीग 2024 में उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) के अपने प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया. यहां उन्होंने 89.49 मी का भाला फेंक दूसरा स्थान हासिल किया. इस सीजन में यह उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने 89.45 मीटर का जैवलिन थ्रो किया था.

Neeraj Chopra

आखिरी थ्रो में दिखाई जबरदस्त परफॉर्मेंस

बता दें कि पेरिस में आयोजित हुए ओलंपिक मुकाबले से पहले वह हर्निया से जूझ रहे थे. चौथे अटेम्प्ट तक वह चौथे नंबर पर थे. पांचवें के बाद वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए लेकिन आखिरी थ्रो में उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाई. हर किसी की नज़रें उनके ऊपर टिकी थी. सबको उन पर विश्वास था कि वह हार नहीं मानेंगे और ऐसा हुआ भी.

यह भी पढ़े -  जयपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

चौथे स्थान से दूसरा स्थान

उन्होंने जब जैवलिन थ्रो किया तो हाथ से छूटने के बाद भला 89.49 मीटर की दूरी पर जाकर गड गया. सबके चेहरे खिल गए क्योंकि वह चौथे नंबर से सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे. वहीं, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.61 मी का आखिरी थ्रो किया और वह पहले स्थान पर रहे. पेरिस ओलंपिक में भी 88.54 मीटर के थ्रो के साथ उन्होंने अच्छा परफॉर्मेंस दिया और तीसरे स्थान पर रहे. वहां उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता. तीसरे स्थान पर जर्मनी के जूलियन वेबर ने 87.08 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में इस दिन से शुरू होगा सर्दी का दौर, हरियाणा में 3 नवंबर तक रहेगा मौसम साफ; पढ़ें ताजा भविष्यवाणी

ऐसा रहा नीरज का प्रदर्शन

नीरज ने पहले थ्रो 82.10 मी का फेंका. उसके बाद, वह तीसरे स्थान पर हो गए. दूसरे राउंड में उन्होंने 83.21 मीटर, तीसरे राउंड में 83.13 मी, चौथे में 82.3 मीटर, पांचवें में 85.58 मी का भाला फेंका. तीसरे स्थान पर आखरी में उन्होंने कमाल किया और दूसरे स्थान पर पहुंच गए. बता दें कि अगले 2 महीने तक वह अपनी चोट के इलाज के लिए खेल से दूर रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit