अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बाद भी भारत में स्थिर बनी पेट्रोल और डीजल की कीमतें, जानें प्रमुख वजहें

नई दिल्ली | इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में कमी दर्ज की जा रही है. बता दें कि कच्चे तेल की कीमत 77 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे आ गई है. आज ब्रेंट क्रूड ऑयल 76.81 प्रति बैरल पर है. इसके विपरीत, भारत में सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से अभी तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, अर्थात कीमतों में स्थिरता बनी हुई है.

Petrol Diesel Price 2

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई कमी

राष्ट्रीय तेल कंपनियों की तरफ से हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमते अपडेट की जाती है. आज 4 अगस्त को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. कच्चे तेल की कीमत 77 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे आ गई है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

4 महानगरों में क्या है पेट्रोल की कीमत

देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए प्रति लीटर बनी हुई है. इसके विपरीत, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104. 95 रुपए प्रति लीटर है, वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 प्रति लीटर है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर ही कीमतों की समीक्षा करने के बाद हर दिन पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी करती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

हर दिन जारी होती है नई कीमत

हर दिन सुबह 6:00 बजे विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमत अपडेट कर दी जाती है. अगर आप भी अपने फोन से भारत के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को आरएसपी कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना है. आपको नई कीमत के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit