अब मकान बनाना हुआ पहले से भी महंगा, बढ़े ईट -सरिये और सीमेंट के दाम

नई दिल्ली । जहां एक तरफ कोरोना की बंदिशे अभी भी जारी है, वहीं दूसरी ओर रूस -यूक्रेन का युद्ध चला हुआ है. जिस वजह से बाजार में हर चीज की कीमत बढ़ रही है. इसी बीच मकान बनाने से जुड़ी सभी चीजों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. बता दे कि सरिए की कीमत कोरोना से पहले के मुकाबले अभी 121 % तक बढ़ गई है.

cement

मकान बनाना हुआ पहले से भी मुश्किल 

इसी प्रकार सीमेंट, ईंट, बजरी आदि की कीमतें भी बढ़ गई है. रियल एस्टेट क्षेत्र में काम करने वाले त्रेहान ग्रुप की एक स्टडी सामने आई है. जिसके अनुसार 1 साल पहले जहां सरिया 38.5 रूपये किलो मिल रहा था, अब उसकी कीमत बढ़कर 85.90 रूपये किलो हो गई है. इसी प्रकार फायर फाइटिंग स्टील की कीमत 49.5 रूपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 84.96 रूपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. इसमें तकरीबन 79% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं इसी दौरान ईट और बजरी की कीमतों में भी उछाल आया है. कोरोना से पहले जहां ईट का भाव 3800 प्रति हजार नग था, जो अब बढ़कर 5500 रुपए प्रति हजार हो गया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इसी प्रकार बजरी की कीमतें भी 66 फ़ीसदी तक बढ़ गई है. 2 साल पहले बजरी 60 रूपये प्रति क्विंटल मिल रही थी अब इसकी कीमत 100रूपये प्रति क्विंटल हो गई है. वही तांबे की कीमतों में भी काफी इजाफा हुआ है. बिजली से चलने वाले उपकरणों में तांबे का भरपूर उपयोग होता है, जिस वजह से बिजली के तार भी अब महंगे हो गए हैं. 2 साल पहले जो बिजली का तार 5 रूपये प्रति मीटर मिल रहा था, अब वह 12 रूपये प्रति मीटर मिल रहा है. महंगाई का असर प्लंबिंग मैटेरियल पर भी पड़ा है. इसमें जो सामान कोरोना शुरू होने से पहले 100 रूपये में मिल रहा था, अब उसकी कीमत बढ़कर 150 रूपये हो गई है. इसी दौरान सीमेंट की कीमतों में भी काफी वृद्धि हुई है. जहां पहले 270 रूपये में 1 बोरी सीमेंट मिल जाती थी,  अब आपको उसके लिए 360 रूपये खर्च करने होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit