कश्मीर से कन्याकुमारी तक बनेगा सीधा हाइवे, जम्मू से श्रीनगर का सफर होगा आसान; 35 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट

नई दिल्ली | देशभर में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में केन्द्र की मोदी सरकार बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है. केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने के लिए नए हाइवे और एक्सप्रेस वे का जाल बिछाया जा रहा है. इन राजमार्गों में कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने वाला नया राजमार्ग सबसे लंबा हाइवे होगा.

Four Lane Highway

2024 तक सच होगा सपना

केन्द्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस हाइवे निर्माण के बाद कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर बेहद आरामदायक हो जाएगा. एक तरफ जहां समय की बचत होगी तो वहीं लोगों को सीधी कनेक्टिविटी का आप्शन मिलेगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़क हमारे लिए एक सपना था और 2024 की शुरुआत तक इस सपने को सच कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

जम्मू- कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा

नितिन गडकरी ने कहा कि इस नए हाइवे के निर्माण से दिल्ली से चेन्नई के बीच की दूरी बेहद कम हो जाएगी. वहीं, इस प्रोजेक्ट को पर्यटन की दृष्टि से भी बेहद अहम माना जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर जम्मू- कश्मीर में आने वाले सैलानियों की संख्या चार गुना तक बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

जम्मू से श्रीनगर के बीच सफर होगा आसान

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि जम्मू से श्रीनगर के बीच सफर को सुरक्षित और आसान बनाने के लिए 3 कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा, रोहतांग से लेकर लद्दाख तक के रास्ते में चार सुरंगें बनाई जाएगी. इन सुरंग के निर्माण से लद्दाख जैसे देश के दूरदराज के हिस्सों तक पहुंचने का सफर बेहद आसान हो जाएगा. इसकी एक खासियत यह भी रहेगी कि एक बारहमासी सड़क होगी जो भारी बर्फबारी में दुर्गम रहती है. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 35 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit