नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में आशियाना बनाने के इच्छुक लोगों के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है. प्रोपर्टी विशेषज्ञों का कहना है कि फ्लैट खरीदने का इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा क्योंकि अगले कुछ महीनों में फ्लैट की कीमतें ठीक-ठाक बढ़ने वाली है. फिलहाल नवरात्र के शुभ अवसर पर कई बिल्डर ग्रुप छूट की स्कीम लेकर आए हैं, जिसके तहत फ्लैट की कीमतें कम की गई है. ऐसे में फ्लैट खरीदने का यह बेहतरीन मौका है क्योंकि निर्माण सामग्री की निरंतर बढ़ती कीमतों के चलते फ्लैट के दामों में भी इजाफा हो सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में 1 लाख से ज्यादा फ्लैट खाली
संपत्ति सलाहकार कंपनी प्रापटाइगर के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 1 लाख से अधिक फ्लैट खाली पड़े हैं, जिन्हें खरीदार की जरूरत है. प्रापटाइगर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत के आठ प्रमुख शहरों में बिल्डरों के पास 31 मार्च, 2022 तक करीब 7,35,852 आवासीय इकाइयां ऐसी थीं, जो बिक नहीं पाई हैं. ऐसे में अगर आप सस्ते फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो यह बेहतरीन मौका है, क्योंकि नए फ्लैटों के दाम महंगे होंगे, क्योंकि निर्माण सामग्री के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.
ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हैं सबसे ज्यादा फ्लैट
इसमें कोई संदेह नहीं है कि आर्थिक मंदी के साथ-साथ कोरोना महामारी ने पूरे विश्व की आर्थिक व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है और कोई भी क्षेत्र इस मंदी से अछूता नहीं रहा है. यही कारण है कि फ्लैट खरीदारों में कमी आई है. इसके साथ-साथ सबसे ज्यादा बिना बिके फ्लैट दिल्ली-एनसीआर में हैं, जिनमें ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद प्रमुख हैं.
संपत्ति सलाहकार कंपनी प्रापटाइगर के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में निर्मित खाली पड़े फ्लैटों की संख्या 1,01,404 है. इतनी बड़ी संख्या में फ्लैटों को बेचने में बिल्डर ग्रुपों को तकरीबन 6 साल का समय लग जाएगा, इसलिए बिल्डर ग्रुप छूट प्रदान कर रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!