सर्दियों से बचाव के लिए हीटर बांट रही दिल्ली सरकार, इन लोगों को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में हीटर वितरित किए. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि अभी और लोगों को भी हीटर वितरित किए जाएंगे. आइए जानते हैं कि किस उद्देश्य से दिल्ली में हीटर वितरित किए जा रहे हैं और किन लोगों को इसका लाभ मिल रहा है.

यह भी पढ़े -  5 दिन तक बाधित रहेगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं, इन स्टेशनों से सफर करने वालों की बढ़ेगी परेशानी

Heater

इन लोगों को बांटे जा रहे हैं हीटर

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि नाइटी शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों के बीच हीटर वितरित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि रात में काम करने वाले कर्मचारी ठंड से बचाव हेतु आग जलाते हैं, जिससे काफी प्रदुषण होता है. इसी वजह से उन्हें हीटर दिए जा रहे हैं, ताकि उन्हें आग का सहारा नहीं लेना पड़े और पर्यावरण को प्रदुषित होने से बचाया जा सके. उन्होंने बताया कि RWA और दिल्ली सरकार के सभी विभाग अपने कर्मचारियों को इस तरह के हीटर वितरित करें ताकि पर्यावरण प्रदुषण कम करने में मदद मिल सके.

यह भी पढ़े -  मोदी सरकार ने इन कर्मचारियों को सुनाई खुशखबरी, DA में बढ़ोतरी का दिया तोहफा

इस योजना के तहत बांटे गए हीटर

AAP सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में खुले में आग जलाने की समस्या गंभीर होती जा रही है. इसे कम करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए सरकार ने 6 नवंबर से 6 दिसंबर तक एक महीने के लिए एंटी ओपन बर्निंग अभियान चलाया है.

इस अभियान के तहत, इस साल सरकारी, गैर- सरकारी और कंस्ट्रक्शन साइट के लोगों को अपने यहां नाइट शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों को हीटर वितरित करने के आदेश दिए हैं, ताकि कड़ाके की ठंड से ये लोग खुद का बचाव कर सकें. इन्हें आग जलाने की आवश्यकता महसूस ना हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit