दिल्ली में इस बार भी बिना पटाखों के ही मनेगी दिवाली, AAP सरकार ने लगाई रोक

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने पटाखों पर बैन लगाने से जुड़ी अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पटाखों के बनाने, स्टोरेज, बिक्री और फोड़ने पर आज यानि 14 अक्टूबर से 1 जनवरी तक के लिए बैन लगा दिया गया है. बता दें कि दिवाली के मौके पर एयर क्वालिटी खराब न हो, इसे ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर जमकर लीजिए सफर का मजा, दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को दिया खास तोहफा

Ptakhe

मंत्री ने किया नोटिफिकेशन जारी

  • पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया है.
  • सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज से 1 जनवरी तक पटाखों के उत्पादन ,भंडारण ,बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लागू
  • प्रतिबंध को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी किया निर्देश
  • सभी दिल्ली वालों से सहयोग का अनुरोध
यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव में धांधली के आरोपों पर ECI ने दिया जवाब, कांग्रेस पार्टी को दे डाली नसीहत

पटाखों से बढ़ता है प्रदुषण

दिल्ली सरकार का कहना है कि इस नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने यह कदम सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए उठाया है. बता दें दिवाली पर पटाखे फोड़ने से हवा में धुंध और विषैले तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है, जिसके चलते आंखों में जलन और खुली हवा में सांस लेना दुभर हो जाता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अगले महीने से एक और नए एक्सप्रेसवे पर दौड़ेंगे वाहन, फरीदाबाद- दिल्ली के बीच टोल फ्री रहेगा सफर

सरकार का उद्देश्य है कि सभी मिलकर इस प्रयास में सहयोग करें और एक स्वस्थ और सुरक्षित दिवाली मनाएं. सरकार ने इस संबंध में सभी संबंधित विभागों को नोटिफिकेशन भेजकर अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. अधिकारियों को नियमित रूप से निगरानी करने के लिए कहा गया है, ताकि किसी भी प्रकार के उल्लंघन को रोका जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit