नई दिल्ली | डीएमआरसी (DMRC) ने मेट्रो यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. दरअसल, 25 और 26 नवंबर की रात को द्वारका सेक्टर- 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/ वैशाली के बीच चलने वाली ब्लू लाइन मेट्रो के करोल बाग और राजीव चौक खंड के बीच निर्धारित रखरखाव कार्य के लिए इस लाइन पर ट्रेन सेवाओं को रेग्यूलेट किया गया है.
रविवार 26 नवंबर की सुबह, करोल बाग से राजीव चौक सेक्शन तक इस सेक्शन में राजस्व सेवाओं के नियमित प्रारंभ समय से सुबह 6 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. इसलिए इस सेक्शन में पड़ने वाले झंडेवालान और राम कृष्ण आश्रम मार्ग दोनों मेट्रो स्टेशन सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे.
इन स्टेशनों पर 6 बजे से मेट्रो होगी शुरू
इस सेक्शन के स्टेशनों पर सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएंगी. ब्लू लाइन के इस रखरखाव खंड के दोनों ओर यानी द्वारका सेक्टर- 21 से करोल बाग तक और राजीव चौक से नोएडा सिटी सेंटर/ वैशाली तक सेवाएं इस छोटी अवधि के दौरान नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन तक ट्रेन सेवाएं रविवार को नियमित समय सारिणी के अनुसार शुरू होंगी। जिसके बाद, मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से बहाल हो जाएंगी और यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.
To undertake scheduled maintenance work b/w Karol Bagh & Rajiv Chowk section of Blue Line (Dwarka Sec-21 to Noida Electronic City/Vaishali) on intervening night of 25/26th November 2023, train services on the Line will be be briefly regulated on early Sunday morning (26th Nov).
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 24, 2023
अतिरिक्त स्टाफ की होगी तैनाती
डीएमआरसी की ओर से जारी इस जानकारी के मुताबिक लोग अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ही योजना बनाकर परेशानियों से बच सकेंगे. हालांकि, यात्रियों को इसकी जानकारी देने के लिए स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर नियमित घोषणाएं भी की जाएंगी और यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!