नई दिल्ली । एक्स-रे बैगैज स्कैनिंग सिस्टम (X-BIS System) को अपग्रेड तथा मजबूत करने की दिशा में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेट्रो स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से खास तकनीक से लैस अत्याधुनिक बैगैज स्कैनर लगाने की घोषणा की है. आइए जानते हैं इस सिस्टम की खासियतें…
तत्काल क्लियरेंस
पहले मेट्रो स्टेशनों पर लगी स्कैनर मशीनें हर घंटे में सिर्फ 350 बैग ही हैंडल कर पा रही थी लेकिन अब ये स्कैनर प्रति घंटे 550 बैग हैंडल कर सकेंगे. इसके लिए कन्वेयर बेल्ट की स्पीड 18 सें.मी. प्रति सेकेंड से बढ़ाकर 30 सें.मी. प्रति सेकेंड की गई है. इसका उद्देश्य चेकिंग प्वाइंट पर यात्रियों की भीड़ को कम करना है.
हाईटेक और प्रभावी निगरानी
मेट्रो स्टेशनों पर अब इस नए सिस्टम के जरिए किसी विस्फोटक, हथियार रखे जाने इत्यादि जैसी खतरनाक वस्तुओं का त्वरित और तत्काल आकलन करने में मदद मिलेगी. वहीं निरीक्षण के दौरान अब 35 मि.मी. मोटी स्टील प्लेट का एक्स-रे द्वारा आकलन भी संभव हो सकेगा.
इनपुट/ आउटपुट कन्वेयर का झुकाव
मेट्रो स्टेशनों पर अब इस नए सिस्टम में हाथ से एडजस्ट हो सकने वाले और एक्सटेंड किए जा सकने वाला इन्क्लाइंड कन्वेयर बेल्ट सिस्टम होगा, जिसमें बैगेज रखते समय और उसे बाहर निकलते समय कन्वेयर बैल्ट को नीचे की ओर झुकाया जा सकेगा. यह नया सिस्टम खासतौर पर बुजुर्ग यात्रियों के लिए मददगार साबित होगा क्योंकि अब वो कम ऊंचाई वाले कन्वेयर पर भी आसानी से अपना सामान रख सकेंगे.
ऑडियो- वीडियो द्वारा निरंतर निगरानी
इस नए सिस्टम के जरिए किसी तरह की अप्रिय घटना जैसे चोरी, यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच किसी तरह के विवाद जैसे मामलों से निपटने में सहायता मिलेगी क्योंकि बैगेज स्कैनर के ठीक ऊपर लगा 360 डिग्री घूमने वाला कैमरा (X-BIS System) के आस पास की क्लियर ऑडियो एवं वीडियो फुटेज कैप्चर कर सकेगा.
जांच कर्मियों को भी होगी सुविधा
स्कैनिंग मशीन के पास ड्यूटी पर कार्यरत CISF स्टाफ को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. जैसे- वायरलेस सेट, मेटल डिटेक्टर, मोबाइल फोन आदि के लिए चार्जिंग पोर्ट की व्यवस्था करने के साथ पानी की बोतल के लिए हैंगर का इंतजाम किया गया है. इन जवानों के लिए मूवेबल रैक भी लगाई गई हैं जिसमें वो अपनी यूनिफॉर्म और अन्य जरूरी सामान रख सकेंगें.
यहां हुआ बदलाव
इस समय कश्मीरी गेट, एम्स, विश्वविद्यालय, हुडा सिटी सेन्टर, राजौरी गार्डन, मयूर विहार फेज-1, नोएडा सेक्टर-18, पालम जैसे प्रमुख स्टेशनों पर पुराने X-BIS System को बदलकर मेट्रो के मुसाफिरों के अनुकूल खास इंतजाम वाले 34 नए स्कैनर लग चुके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!