नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने केंद्र, दिल्ली और यूपी सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें उत्तर- पूर्वी दिल्ली के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों से लेकर गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र तक एक नई मेट्रो लाइन चलाने की बात कही गई है.
अगर सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो DMRC इस नए मेट्रो रूट के लिए सर्वेक्षण और अन्य आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करेगा. प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर गोकलपुरी से DLF, दिलशाद गार्डन एक्सटेंशन- 2 होते हुए अर्थला तक बनाया जाएगा.
रेड और पिंक लाइन को मिलेगी कनेक्टिविटी
DMRC द्वारा प्रस्तावित नया मेट्रो कॉरिडोर शिव विहार- मजलिस पार्क की पिंक लाइन के मौजूदा गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर वजीराबाद रोड के साथ दिल्ली- यूपी बॉर्डर के दिलशाद गार्डन एक्सटेंशन- 2, डीएलएफ से होते हुए हिंडन एयरपोर्ट के रास्ते अर्थला तक जाएगा. यदि इस कॉरिडोर को हरी झंडी मिलती है, तो यह मौजूदा रेड लाइन और निर्माणाधीन पिंक लाइन को भी जोड़ने का काम करेगा.
यह होगा रूट
इस नए प्रस्ताव के अनुसार, पिंक लाइन मेट्रो का विस्तार दिल्ली के गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन से अर्थला तक किया जाएगा. गाजियाबाद में यह मेट्रो रूट लोनी गोल चक्कर, डीएलएफ, शालीमार गार्डन, हिंडन एयरपोर्ट, भोपुरा, तुलसी निकेतन, राजेंद्र नगर, हिंडन वायुसेना स्टेशन, न्यू करहैड़ा कालोनी, करहैड़ा और लोनी रोड़ औद्योगिक क्षेत्र से होते हुए अर्थला तक पहुंचेगा. अर्थला से रेड लाइन मेट्रो को भी जोड़ा जा सकेगा.
ब्लू और रेड से लंबा होगा पिंक मेट्रो कॉरिडोर
गाजियाबाद में 2 मेट्रो कॉरिडोर हैं. पहली करीब 2 किलोमीटर लंबी ब्लू लाइन आनंद विहार से वैशाली तक और दूसरी साढ़े 9 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेड लाइन दिलशाद गार्डन से नए बस स्टैंड तक है. प्रस्तावित पिंक लाइन मेट्रो कॉरिडोर की लंबाई लगभग 13 किलोमीटर होगी, जिसमें 10 से अधिक स्टेशन हो सकते हैं.
दक्षिणी दिल्ली से होगा सीधा संपर्क
इस नए कॉरिडोर के निर्माण से गाजियाबाद की पूर्वी, दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली से परिवहन कनेक्टिविटी और ज्यादा बेहतर हो जाएगी. इससे उत्तर- पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, मयूर विहार, हजरत निजामुद्दीन, आश्रम, लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन, सरोजनी नगर, भीकाजी कामा पैलेस, दिल्ली कैंट, राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग, शालीमार बाग, आजादपुर और मजलिस पार्क तक सफर बेहद आसान हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!