नई दिल्ली | चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे आमजन को मोदी सरकार ने होली से पहले एक और बड़ा झटका दिया है. रोजमर्रा की चीजों के लगातार बढ़ते दामों से जूझ रहे लोगों को आज से घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी के रूप में मंहगाई का डबल डोज मिला है. आज से घरेलू LPG सिलेंडर महंगा हो गया है.
इतना बढ़ा रेट
आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए अब आपको 1103 रुपए प्रति सिलेंडर देना होगा जबकि पहले 1053 रुपए प्रति सिलेंडर रेट था. वहीं, कमर्शियल सिलेंडर के रेट में भी भारी बढ़ोतरी हुई है.
19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर महंगा
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में भी आज अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है. 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर आज से 350.50 रुपए महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का रेट 2119.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!