घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में हुई 200 रुपये की कटौती, इन लोगों को मिलेगा लाभ; देखे नया रेट

नई दिल्ली | बढ़ती महंगाई के बीच लोगों के लिए एक राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 200 रुपये तक की कटौती की है. सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया है. यह सब्सिडी उज्ज्वला योजना के तहत, आने वाले लाभार्थियों को दी जाएगी. पहली अगस्त को पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Gas Cylinder

वर्तमान में ये है एलपीजी कीमतें

अगस्त की पहली तारीख को राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये थी. मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1,129 रुपये और चेन्नई में 1,118.50 रुपये थी. पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती हैं.

कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत, दाम 200 रुपये सस्ते होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है. सब्सिडी का लाभ सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगा. किसी और को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

12 एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी

2016 में शुरू हुई उज्ज्वला योजना के तहत, लाभार्थी एक साल में कुल 12 रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. इसके तहत, सरकार गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन देती है. सब्सिडी पाने के लिए आपको अपना आधार नंबर एलपीजी कनेक्शन से लिंक कराना होगा. सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आपका आधार गैस कनेक्शन से जुड़ा होना चाहिए. 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है. करीब 9 करोड़ लोग इस योजना से जुड़े हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit