दिल्ली को मिलेगी पहले डबल-डेकर फ्लाईओवर की सौगात, नीचे वाहन ऊपर दौड़ेगी मेट्रो

नई दिल्ली | सरकार की वित्त और व्यय समिति की सोमवार को एक मीटिंग हुई जिसमें राजधानी दिल्ली में चल रही अलग- अलग परियोजनाओं की समीक्षा कर इन्हें निर्धारित समयावधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया. इस मीटिंग में दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने राजधानी क्षेत्र में चल रही विभिन्न परियोजनाओं को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए.

Metro Rail Image

मीटिंग में पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने मेट्रो के मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर में यमुना विहार व भजनपुरा के बीच बन रहे डबल डेकर फ्लाईओवर, सीसीटीवी कैमरा, वाई-फाई सहित 500 स्थानों पर लग रहे 115 फीट ऊंचे तिरंगे संबंधित कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जांची. मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने डिप्टी सीएम को अवगत कराया कि 1.4 किलोमीटर लंबे डबल- डेकर फ्लाईओवर का 50 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है और यह फ्लाईओवर 2023 तक पूरा हो जाएगा. बता दें कि इस फ्लाईओवर के उपरी डेक पर मेट्रो तथा निचले डेक पर वाहन रफ्तार भरेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

11 हजार जगहों पर WiFi

दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बताया कि फ्री वाई फाई योजना के तहत दिल्ली में 11,034 स्थानों पर Wi-Fi Hotspot स्थापित किए गए हैं. इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत प्रतिदिन लाखों लोग मुफ्त में इंटरनेट सर्विस का आनंद उठा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि नियमित रूप से इन वाई-फाई हॉटस्पॉट के रखरखाव का कार्य भी किया जाता है. इसकी निगरानी के लिए लाइव मॉनिटरिंग मॉडयूल बनाया गया है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

35 हजार CCTV कैमरे

समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने मनीष सिसोदिया को बताया कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में 35,000 कैमरे लगाए जा चुके हैं. सिसोदिया ने कहा कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने के बाद इससे रोड सेफ्टी के साथ-साथ सड़कों के नियमित रखरखाव को लेकर भी मदद मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit