दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में आकर्षण का केंद्र होगा डबल डेकर वायाडक्ट, नीचे फ्लाईओवर पर गाड़ियां तो ऊपर दौड़ेगी मेट्रो

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो के चौथे चरण का विस्तार तेजी से आगे बढ़ रहा है. तीन नए मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 65.19 किलोमीटर होगी और 46 मेट्रो स्टेशन नए बनेंगे लेकिन दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के विस्तार में सबसे ज्यादा किसी बात की हो रही है तो वह पहली बार बनने जा रहा डबल डेकर वायाडक्ट होगा.

Delhi Metro

नीचे गाडियां तो ऊपर दौड़ेगी मेट्रो

डबल डेकर वायाडक्ट के निचले लेवल पर फ्लाईओवर होगा, जिस पर से गाड़ियों का आवागमन रहेगा. वहीं, ऊपरी लेवल पर मेट्रो का एलिवेटेड वायाडक्ट होगा, जिस पर मेट्रो चलेगी और सबसे नीचे रोड़ या सरफेस लेवल होगा. चौथे चरण में एक पिंक लाइन और दूसरा सिल्वर लाइन पर कुल दो डबल डेकर वायाडक्ट का निर्माण हो रहा है.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

DMRC के एक अधिकारी ने बताया कि पिंक लाइन पर निर्माणाधीन इंटिग्रेटेड एलिवेटेड वायाडक्ट सबसे पहले तैयार होगा, क्योंकि उसका काम काफी पहले शुरू हो गया था. यह पिंक लाइन पर भजनपुरा और यमुना विहार मेट्रो स्टेशन के बीच बन रहा है. इसमें एक ही स्ट्रक्चर पर फ्लाईओवर और वायाडक्ट दोनों बनेंगे.

उन्होंने बताया कि डबल डेकर वायाडक्ट का करीब 70% काम पूरा हो चुका है. अब फ्लाईओवर और वायाडक्ट का ढांचा साफतौर से नजर आने लगा है. लगभग 50 प्रतिशत स्लैब डाले जा चुके हैं और अपर डेक के साथ- साथ नीचे फ्लाईओवर के लिए लोअर डेक बनाने का काम भी शुरू हो चुका है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

डबल डेकर वायाडक्ट की खासियतें

  • 1.4 km लंबा वायाडक्ट 18.5 मीटर ऊंचा होगा और 40 पिलर पर बनेगा.
  • 22 मीटर होगी पूरे स्ट्रक्चर की चौड़ाई, जमीन से 6 मीटर ऊंचाई पर होंगे फ्लाईओवर के क्रॉस आर्म.
  • फ्लाईओवर के डेक और मेट्रो लाइन के बीच 10 मीटर का गैप होगा.
  • सिक्स लेन का होगा फ्लाईओवर

सिग्नल फ्री होगा ट्रैफिक

दिल्ली मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि इंटिग्रेटेड सेक्शन के निर्माण से वजीराबाद रोड़ के एक बड़े हिस्से पर ट्रैफिक भी सिग्नल फ्री हो जाएगा क्योंकि लोगों को नीचे रोड़ लेवल पर बनी बृजपुरी क्रॉसिंग और भजनपुरा की क्रॉसिंग पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वो सीधे फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुए खजूरी खास या गोकुलपुरी की तरफ चले जाएंगे और वहां बने फ्लाईओवर से होते हुए गाजियाबाद या नॉर्थ दिल्ली की तरफ जा सकेंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य मार्च, 2025 तक पूरा होने की उम्मीद जताई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit