नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में सस्ते दाम पर फ्लैट खरीदने का सपना देखने वालों के लिए DDA अच्छी खबर लेकर आया है. डीडीए 2 महीने के अंदर दिल्ली के अलग- अलग इलाकों में 4,000 से ज्यादा फ्लैट्स की हाउसिंग स्कीम शुरू करेगा. आने वाले दिनों में डीडीए अपनी स्कीम के तहत तय कीमत पर हजारों फ्लैट लॉन्च करेगा. “पहले आओ, पहले पाओ” जैसी हाउसिंग स्कीम में बेहतर नतीजे मिलने के बाद डीडीए ने नया प्लान तैयार किया है.
डीडीए ने शुरू की पहली ऐसी योजना
डीडीए ने पहली बार ऐसी योजना शुरू की है जिसमें कोई समय सीमा तय नहीं की गई है. लोगों को अपनी पसंद के मुताबिक, फ्लैट चुनने का मौका दिया गया है. इसी तर्ज पर इस साल नवंबर में एक बार फिर हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) शुरू की जाएगी. 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट की बुकिंग की तारीख भी जल्द घोषित की जाएगी.
आपको बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने भी अपने फ्लैटों की कीमतें और अन्य सुविधाएं नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद की तर्ज पर रखने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए डीडीए ने कंसल्टेंट भी नियुक्त कर लिया है. इसका उद्देश्य यह है कि डीडीए फ्लैट भी निजी बिल्डरों की तरह बनाए जाएंगे, जिसमें खरीदार अपनी इच्छानुसार फ्लैट में मार्बल और फर्नीचर लगा सकेंगे. डीडीए फ्लैट्स की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए यह रणनीति तैयार की गई है.
डीडीए ने इस साल बेचे 1,763 फ्लैट
डीडीए ने इस साल अब तक 1,763 फ्लैट बेचे हैं. नरेला और द्वारका में सिर्फ 199 फ्लैट बिके हैं. इसी तरह जसोला में भी लोगों ने अब तक 41 एचआईजी फ्लैट बुक कराए हैं. डीडीए में अपना फ्लैट बुक करने के लिए आपको ईडब्ल्यूएस के लिए बुकिंग शुल्क के रूप में 50,000 रुपये और एलआईजी के लिए 1 लाख रुपये जमा करने होंगे. डीडीए की एलआईजी हाउसिंग स्कीम (LIG Housing Scheme) दिल्ली के लोकपुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में है.
डीडीए ने नियमों में किया बड़ा बदलाव
बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने हाल ही में अपने आवास नियमों में संशोधन करने का निर्णय लिया था. अब ऐसे लोग भी डीडीए की आवासीय योजनाओं में फ्लैट खरीद सकेंगे, जिनके पास पहले से ही दिल्ली में घर या प्लॉट है. मौजूदा नियमों के मुताबिक, जिस व्यक्ति या परिवार के पास दिल्ली में अपना मकान- प्लॉट है, वह डीडीए की आवासीय योजना में फ्लैट के लिए आवेदन नहीं कर सकता है. फ्लैटों की बिक्री नहीं होने के कारण अब डीडीए को अपने नियमों में संशोधन का प्रस्ताव पारित करना पड़ा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!