गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का पूरा हुआ एक और सपना, देखे तस्वीरे

नई दिल्ली | टोक्यो ओलंपिक में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा का एक और सपना पूरा हो गया. बता दे कि नीरज का सपना था कि वे अपने माता-पिता को फ्लाइट में बैठाए. अब गोल्डन ब्वॉय ने इस हसरत को भी पूरा कर दिखाया. ट्वीट कर नीरज ने लिखा कि आज जिंदगी का एक और सपना पूरा हुआ, जब अपने मां पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी की दुआ और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

neeraj chopra with family

नीरज चोपड़ा का एक और सपना हुआ पूरा

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में आयोजित ओलंपिक खेलों में भाला फेंक में देश को गोल्ड मेडल दिलाया था. वही ओलंपिक में एथलेटिक्स में मेडल जीतने वाले वह पहले भारतीय भी बने.


टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू में 10 गुना इजाफा हुआ. वही नीरज को मैनेज करने वाली फर्म जेएसडब्ल्यू के सीईओ मुस्तफा गौस का कहना है कि उनकी मेल और नॉन क्रिकेट उपलब्धियों के चलते बढ़ोतरी हुई है. अब तक मार्केट में क्रिकेटर हावी थे. वहीं इनके अलावा पीवी सिंधु, मैरिकॉम, सानिया मिर्जा जैसी एथलीट भी छाई थी. परंतु नीरज ने इस धारणा को बदल दिया.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

वही विशेषज्ञों के अनुसार नीरज की सालाना ब्रांड एंडोर्समेंट्स फीस ढाई करोड़ के आसपास है, जो पहले 20 से 30 लाख होती थी. वही पुणे में नवनिर्मित स्टेडियम का नाम भी नीरज चोपड़ा के नाम रखा गया. इस पर नीरज के कोच और साथियों ने भी काफी खुशी जाहिर की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit