नई दिल्ली | अगर आपका भी सपना सुपरटेक के प्रोजेक्ट में घर खरीदने का है, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, इस प्रोजेक्ट के लिए कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर को नोएडा अथॉरिटी द्वारा हरी झंडी दी जा चुकी है. करीब 9 साल से यह प्रोजेक्ट लटका हुआ है. अब इस पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि सुपर टेक्नो नोएडा सेक्टर 94 में सुपरनोवा नाम से टावर का निर्माण किया जा रहा है. यह दिल्ली- एनसीआर का सबसे ऊंचा टावर बनने वाला है. अथॉरिटी को जमीन का पूरा पैसा नहीं मिलने से यह काम बंद हो गया था.
कोटक करेगा 450 करोड़ रुपये निवेश
कोटक इस परियोजना में 450 करोड़ रुपये निवेश करने की बात कह चुका है. अथॉरिटी द्वारा इसकी मंजूरी भी दी जा चुकी है. शुरुआती तौर पर कोटक इस परियोजना में 810 करोड रुपए का निवेश करेगा. उसके बाद, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. 80 मंजिलों वाली दिल्ली- एनसीआर के सबसे ऊंचे टावर को 50 लाख वर्ग फुट में बनाया जाएगा. इससे 7000 करोड रुपए का रेवेन्यू मिलने की संभावना जताई जा रही है.
अथॉरिटी भी अपने बकाया 3319 करोड रुपए के इंतजार में है. कोटक को अथॉरिटी ने 50 करोड रुपए जमा करने के बात कही है. इसके बाद ही, अथॉरिटी, कोटक और सुपरटेक के बीच करार किया जाएगा और एस्क्रो अकाउंट खुलवाया जाएगा. इसके जरिए ही नोएडा अथॉरिटी को जमीन का बकाया भुगतान किया जाएगा.
15,000 लोगों को मिलने हैं और घर
सुपरनोवा प्रोजेक्ट के तहत कुल 4 टावरों का निर्माण किया जाएगा. इसमें दिल्ली- एनसीआर के सबसे ऊंचे टावर स्पाइरा सहित नोवा ईस्ट, नोवा वेस्ट और एस्ट्रेलिस टावर बनाए जाने वाले हैं. यहां घर खरीदने वाले ज्यादातर लोगों को पजेशन दिया जा चुका है. 15,000 लोगों को और घर मिलने बाकी हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!कोटक ने नोएडा अथॉरिटी से प्रोजेक्ट के बिल्डिंग लेआउट मैप, रजिस्ट्री और एनओसी देने की अपील की है. इसके बाद, मकान खरीदारों को रजिस्ट्री करने की छूट मिल जाएगी- लोकेश एम, सीईओ, नोएडा अथॉरिटी