नई दिल्ली | केंद्र सरकार की तरफ से उन लोगों को राहत मिली है, जो अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाह रहे हैं. दरअसल, अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आरटीओ में ड्राइविंग टेस्ट दिए बिना ही आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं.
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अधिसूचित नए नियमों के तहत, मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की मदद से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जा सकता है. इसके लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर द्वारा आयोजित टेस्ट पास करना होगा. टेस्ट में जो सफल होगा उसी उम्मीदवार को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा.
लंबी कतारों में लगने की जरुरत नहीं
- इस नए नियम के तहत लोगों को आरटीओ जाने और DL बनवाने के लिए लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं होगी.
- केंद्र या राज्य परिवहन विभाग द्वारा ऐसे प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन किया जाएगा. जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों को मान्यता प्राप्त चालक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण के लिए नामांकन करना होगा और उनके द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना होगा.
- परीक्षा पास करने पर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा एक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है.