क्रेडिट कार्ड से बिजली- पानी का बिल भरना हुआ महंगा, आज से इन नियमों में बदलाव

नई दिल्ली | क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, क्रेडिट कार्ड से बिजली और पानी का बिल भरना महंगा हो गया है. 1 मई से क्रेडिट कार्ड से बिल का भुगतान करने पर 1% शुल्क देना होगा. IDFC FIRST Bank और यस बैंक ने इस शुल्क को लेने का ऐलान कर दिया है.

दोनों बैंकों ने बढ़ाया चार्ज

IDFC FIRST Bank और यस बैंक की ओर से जानकारी सामने आई है कि वह एक मई से यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1% चार्ज लेंगे. इसके चलते अगर आप 2 हजार रुपये का बिजली बिल क्रेडिट कार्ड से भरेंगे तो आपको 20 रुपये अतिरिक्त का भुगतान करना होगा. हालांकि, दोनों बैंकों ने ग्राहकों को फिलहाल थोड़ी राहत भी दी है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Yes बैंक ने यूटिलिटी बिल पर 15 हजार रुपए और IDFC FIRST Bank ने 20 हजार रुपए तक फ्री यूसेज लिमिट भी ग्राहकों को दी है. ऐसे में आप IDFC FIRST Bank से बीस हजार रुपए और यस बैंक से 15,000 रुपए तक यूटिलिटी बिल का बिना कोई चार्ज दिए भुगतान कर पाएंगे. इससे ऊपर भुगतान करने पर 1% चार्ज के साथ ही 18 फीसदी GST भी देनी होगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इस वजह से किया गया बदलाव

इस बदलाव के पीछे दोनों बैंकों द्वारा दो प्रमुख वजह गिनाई गई है. पहला यूटिलिटी बिल पर लगने वाला कम मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) है. यह प्रत्येक बैंक के क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर लगने वाला चार्ज है. यूटिलिटी बिल पर यह चार्ज सबसे कम है. इसलिए बैंक को क्रेडिट कार्ड से बिजली-पानी जैसे बिल का भुगतान होने पर कम पैसा मिल रहा था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

दूसरा बैंकों को जानकारी लगी थी कि कुछ कारोबारी अपने पर्सनल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बिजनेस से जुड़े यूटिलिटी बिल का भुगतान करने में कर रहे थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit