5 दिन तक बाधित रहेगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं, इन स्टेशनों से सफर करने वालों की बढ़ेगी परेशानी

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन मानी जाने वाली मेट्रो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि दिल्ली- एनसीआर में सार्वजनिक परिवहन कनेक्टिविटी की सबसे बड़ी सेवाओं में से एक दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सेवाएं बाधित होने पर लाखों लोग प्रभावित होते हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दिल्ली के लोगों की परेशानी बढ़ाने की घोषणा कर दी है.

Delhi Metro

5 दिन तक बाधित रहेगी मेट्रो सेवाएं

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे 5 दिन तक मेट्रो सेवाएं बाधित रहेगी. कुछ मेट्रो स्‍टेशन पर निर्धारित समय तक ट्रेनों का ऑपरेशन नहीं किया जाएगा. इससे खासकर नौकरी करने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. दिल्‍ली के जनकपुरी पश्चिम से आर के आश्रम तक 490 मीटर लंबे सेक्शन पर सिविल वर्क के चलते 14- 19 नवंबर तक येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं अस्थाई रूप से प्रभावित रहेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में सराय काले खां बस अड्डे का बदला गया नाम, अब ये होगी नई पहचान

DMRC ने बताया है कि जनकपुरी पश्चिम और आरके आश्रम के बीच 490 मीटर लंबे सेक्शन पर नियोजित निर्माण कार्य के कारण यह फैसला करना पड़ा है. डीएमआरसी ने कहा कि इस सेक्‍शन पर मेट्रो सेवाएं 14- 15 नवंबर की दरमियानी रात से 19- 20 नवंबर की दरमियानी रात तक कुछ समय के लिए प्रभावित रहेंगी.

3 मेट्रो स्टेशन सबसे ज्यादा प्रभावित

समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के बीच रात 10.45 बजे के बाद सुबह 7.02 बजे सेवाएं शुरू होने तक कोई ट्रेन सेवा नहीं होगी. बयान में कहा गया है कि 3 स्टेशन (समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18- 19 और हैदरपुर- बादली मोड़) सुबह 7.02 बजे तक सेवा बहाल होने तक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में आज से लागू हुआ GRAP- 3, जानें किन- किन चीजों पर रहेगी पाबंदियां

इस अवधि के दौरान जहांगीरपुरी से गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर तक येलो लाइन के शेष हिस्सों पर मेट्रो सेवाएं पहले की तरह चलती रहेंगी. DMRC का कहना है कि असुविधा कम करने के लिए स्टेशनों और मेट्रो के अंदर घोषणाएं की जाएंगी, जिससे यात्रियों को ट्रेन के डेस्टिनेशन और प्लेटफार्म के बारे में जानकारियां मिल सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit