नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के दिन नजदीक आ रहे हैं. इससे पहले चौथी शेरपा बैठक सोमवार से हरियाणा के नूंह में होगी. इस बैठक में एजेंडे का ड्राफ्ट फाइनल होगा. वहीं, सोमवार को हरियाणा सरकार द्वारा मेहमानों के लिए रात्रिभोज का आयोजन भी किया जाएगा. इस दौरान, हरियाणा- दिल्ली के बीच सफर करने वाली 104 ट्रेनें तीन दिन तक रहेगी रद्द रहेगी.
उधर, उत्तर रेलवे ने दिल्ली में सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 11 सितंबर के बीच नई दिल्ली स्टेशन से चलने वाली 115 ट्रेनें रद्द की हैं. इनमें 104 ट्रेनें हरियाणा से होकर गुजरती हैं. हरियाणा से गुजरने वाली 35 ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली के बजाय दूसरे स्टेशनों से होगा. यहां देखें किस रूट पर कितनी ट्रेनें प्रभावित रहेगी…
नई दिल्ली- चंडीगढ़
नई दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर 9 व 10 सितंबर को 26 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली के बजाय बादली स्टेशन से ही होगा. नई दिल्ली- कुरुक्षेत्र मेमू ट्रेन आदर्श नगर और नई दिल्ली- पानीपत मेमू ट्रेन आजादपुर से संचालित होगी. 5 एक्सप्रेस ट्रेनें 9, 10 सितंबर और 13 पैसेंजर ट्रेनें 9 सितंबर को रद्द रहेंगी.
नई दिल्ली- फरीदाबाद- पलवल
पलवल- फरीदाबाद से नई दिल्ली– गाजियाबाद जाने वाली 43 ईएमयू ट्रेनें 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगी. वहीं, आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अप- डाउन 9- 10 सितंबर को 120 मिनट की देरी से चलेगी. इसका आखिरी स्टाॅपेज हजरत निजामुद्दीन स्टेशन होगा. यहीं से संचालित होगी और यहीं आकर खड़ी होगी.
नई दिल्ली- गुरुग्राम- रेवाड़ी
नई दिल्ली- रेवाड़ी सेक्शन पर 9 सितंबर को 6 ट्रेनें और 10 सितंबर को 8 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी. 11 सितंबर को 2 पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेंगी. वहीं, नई दिल्ली- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस अप- डाउन 8- 9 सितंबर, मेरठ- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 9- 10 और हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन 9- 10- 11 सितंबर को रद्द रहेंगी. ट्रेन नंबर 14085 एक्सप्रेस 8- 9- 10 सितंबर को रद्द रहेगी.
नई दिल्ली- बहादुरगढ़- रोहतक
नई दिल्ली- बहादुरगढ़- रोहतक रूट पर 8 से 10 सितंबर तक 20 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें 6 पैसेंजर व 14 एक्सप्रेस ट्रेनें हैं. इनमें श्रीगंगानगर इंटरसिटी, किसान, सरबत दा भला एक्सप्रेस, जींद- दिल्ली मेमू जैसी ट्रेनें शामिल हैं. हिसार एक्सप्रेस, जींद ईएमयू, नरवाना, जाखल, जींद पैसेंजर ट्रेन का संचालन शकूरबस्ती तक रहेगा.
इन वाहनों की एंट्री पर रोक
वहीं, 7 सितंबर रात 9 बजे से 10 सितंबर रात 12 बजे तक नई दिल्ली एरिया में मालवाहक वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा, दूसरे राज्यों से आने वाली बसों की एंट्री पर भी प्रतिबंध रहेगा. इन बसों को बॉर्डर से ही डायवर्ट किया जाएगा. दूध, फल, सब्जियां, मेडिकल आपूर्ति करने वाले वाहनों के प्रवेश पर कोई रोक नहीं होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!