नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है. इस सम्मेलन के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत प्रबंध किए जा रहे हैं. इस दौरान मेट्रो से लेकर बस सेवा तक प्रभावित रहेगी, जिससे लोगों को सफर के दौरान परेशानी झेलनी पड़ सकती है. हालांकि, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि कौन से रास्ते बंद रहेंगे और किन रास्तों पर रूट डायवर्ट किया जाएगा.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल ट्रैफिक इंचार्ज सुरेन्द्र यादव ने बताया कि शिखर सम्मेलन के चलते शहर में बसों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. उन्होंने बताया कि 8 सितंबर की सुबह 5 बजे से हम ISBT बस स्टैंड से संचालित होने वाली बसों पर नियंत्रण लागू करेंगे. बसों के संचालन को लेकर कुछ पाबंदियां लगाई जाएगी. इसके तहत, 8 सितंबर सुबह 5 बजे से ISBT बसों की गुरुग्राम की ओर एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा.
सुरेन्द्र यादव ने बताया कि इन बसों को IFFCO चौक से एमजी रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा. इन इलाकों से इन बसों की महरौली में एंट्री होगी. वहीं, नियंत्रित क्षेत्र में सिटी बस सेवा पर भी रोक लगेगी. उन्होंने बताया कि हमने DTC के साथ भी समन्वय स्थापित किया है. इसके अलावा, अंतर्राज्यीय बसों को भी दिल्ली में एंट्री नहीं मिलेगी. इनकी समाप्ति रिंग रोड़ पर ही हो जाएगी.
जी-20 समिट ( दिनांक 9 व 10 सितंबर ) के दौरान, सुगम आवाजाही के लिए यातायात निर्देशिका।
Traffic advisory in view of #G20Summit on Sept 9 & 10, 2023, to facilitate hassle free movement of vehicles.
यातायात निर्देशिका/Traffic Advisory: https://t.co/fFgh2gcsAK pic.twitter.com/nEO09PFpf9
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 31, 2023
सिटी बसें रिंग रोड़ और रिंग रोड़ से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर के रोड़ नेटवर्क पर संचालित होगी. इन बसों को दिल्ली से बाहर जाने की परमिशन होगी. जरूरी सूचना यह है कि सिटी बस सेवा नई दिल्ली क्षेत्र में उपलब्ध नहीं होगी. 9 सितंबर को सुबह 5 बजे से 10 सितंबर मध्यरात्रि तक नई दिल्ली जिले में किसी भी टीएसआर और टैक्सी को एंट्री नहीं दी जाएगी.
अपवाद के तौर पर नई दिल्ली जिले के स्थानीय लोगों और जिले की सीमा के भीतर स्थित होटलों में वैध बुकिंग वाले टूरिस्टों को ले जाने वाली टैक्सियों को नई दिल्ली जिले की सड़कों पर सफर करने की अनुमति रहेगी. ऐसे में यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए घर से समय से पहले निकलें ताकि किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!