खाटूश्याम में गर्मी से पैर रखना हुआ मुश्किल, बदलना पड़ा मंदिर में दर्शन का समय

नई दिल्ली | राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी (Heat) का प्रकोप जारी है. गर्म हवाओं के थपेड़े और सूर्य की तपिश लोगों के बदन को झुलसा रही है. पशु- पक्षियों से लेकर आमजन का हाल- बेहाल हो चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रहीं हैं. ऐसे में घर से बाहर निकले तो पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

khatu shyam ji

वहीं, राजस्थान में तो गर्मी से और अधिक स्थिति खराब है. भीषण गर्मी के इस मौसम में यदि आप खाटूश्याम धाम (Khatushyam Dham) जाने की सोच रहे हैं तो बता दें कि यहां श्याम बाबा के दर्शन के लिए घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार करना बहुत मुश्किल हो रहा है. तपिश इतनी ज्यादा है कि मंदिर परिसर में नंगे पांव चलना बिल्कुल असंभव काम हो गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

मंदिर के समय में बदलाव

मिली जानकारी के अनुसार, खाटू श्याम मंदिर में भी गर्मी को देखते हुए कुछ बदलाव कर दिए गए हैं. मंदिर कमेटी के अनुसार, अगले 5 दिन तक दोपहर में श्यामबाबा मंदिर के पट बंद रहेंगे. मंदिर कमेटी की तरफ से बताया गया है कि 5 दिन तक दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक श्याम बाबा मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. ये फैसला गर्मी और हीट स्ट्रोक से राजस्थान में होने वाली मौतों को रोकने की वजह से लिया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

कपाट खुलने पर करें दर्शन

खाटूश्याम प्रबंधन कमेटी ने बताया है कि 27 मई से 31 मई तक ये व्यवस्था रहेगी. शनिवार, रविवार और शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी के दिन भक्त यहां दर्शन कर सकते हैं. इसके साथ ही, श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि मंदिर के कपाट खुलने के बाद ही दर्शन के लिए पहुंचे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit