द्वारका एक्सप्रेस-वे: गुरुग्राम वाले हिस्से का पीएम मोदी 11 को करेंगे उद्घाटन, NCR के लोगो को बड़ा फायदा

गुरूग्राम | दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए कोशिश जारी है. इसी क्रम में दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने से लेकर गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास तक द्वारका एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है. बता दें कि गुरुग्राम वाले हिस्से का निर्माण पूरा हो चुका है जिसका उद्घाटन 11 मार्च को नरेंद्र मोदी करेंगे. इसे 2 हिस्सों में बांटा गया है ताकि निर्माण बेहतर तरीके से हो सके.

express way

प्रदूषण स्तर में आएगी कमी

यह देश का सबसे अनोखा एक्सप्रेसवे है. फिलहाल देश में कहीं भी सिंगल पिलर पर 8 लेन का एक्सप्रेसवे नहीं है. पूरे प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव 30 फीसदी से ज्यादा कम होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर न सिर्फ पीक आवर्स में बल्कि 24 घंटे भी ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है. दबाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिरहौल सीमा से प्रतिदिन औसतन साढ़े तीन लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं. गनीमत यह है कि सुबह 8 बजे से 11 बजे और शाम 5 बजे से 9 बजे तक एक्सप्रेस-वे पर वाहन रेंगने को मजबूर हैं.

गुरुग्राम के लाखों लोगों को होगा फायदा

द्वारका एक्सप्रेस-वे से गुरुग्राम के सेक्टर-81 से सेक्टर-115 सीधे जुड़े हुए हैं. इतना ही नहीं 20 से ज्यादा कॉलोनियां सीधे तौर पर जुड़ी हुई हैं. वहीं, आसपास 10 से ज्यादा गांव हैं. ऐसे में लाखों लोग इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.

यह देश का पहला एक्सप्रेसवे है जिसका ऊंचा हिस्सा एक ही पिलर पर आठ लेन का बनाया गया है. यह इस बात का प्रमाण है कि देश के पास अब बेहतर से बेहतर तकनीक उपलब्ध है- जेएस सुहाग, पूर्व तकनीकी सलाहकार, NHAI

एक्सप्रेसवे की विशेषताएं

  • द्वारका एक्सप्रेस वे की लंबाई 29 किलोमीटर है. यह देश का सबसे छोटा एक्सप्रेसवे है.
  • इसका 18.9 किमी भाग गुरूग्राम में पड़ता है, शेष 10.1 किमी दिल्ली में पड़ता है.
  • 23 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और करीब 4 किलोमीटर अंडरग्राउंड बनाया जा रहा है.
  • दिल्ली क्षेत्र में पहला खंड गुरुग्राम-दिल्ली सीमा से बिजवासन तक लगभग 4.20 किमी है.
  • दिल्ली क्षेत्र में दूसरा हिस्सा बिजवासन से महिपालपुर में शिवमूर्ति तक 5.90 किमी का है.
  • गुरुग्राम क्षेत्र में पहला खंड खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास से धनकोट के पास तक लगभग 8.76 किलोमीटर है.
  • दूसरा हिस्सा गुरूग्राम क्षेत्र में बसई-धनकोट के पास से गुरूग्राम-दिल्ली सीमा तक लगभग 10.2 किलोमीटर है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit