अब पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने की टेंशन हुई खत्म, घर बैठे फाइल करें FIR, जानिए क्या हैं तरीका

नई दिल्ली । आमतौर पर किसी वारदात की एफआईआर दर्ज कराने के लिए आपको पुलिस स्टेशन में या तो आपको कई बार जाना पड़ता है या स्टेशन में लंबे समय तक बैठकर इंतजार करना पड़ता है. लेकिन आपको इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक ई- एफआईआर ऐप लांच की हैं, जिसके जरिए आप घर बैठे चोरी, डकैती या फिर किसी अन्य वारदात की शिकायत दर्ज कर सकेंगे. इससे पुलिस को भी ऐसे मामलों को जल्दी निपटाने में सहायता मिलेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

FIR

एफआईआर ऐप को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि इस ऐप के जरिए दिल्ली में कही पर भी घटित हुई चोरी, डकैती या फिर किसी अन्य वारदात की शिकायत को तुरंत प्रभाव से दर्ज करवाया जा सकता है. इससे जांच अधिकारियों को भी मामले को जल्द सुलझाने में मदद मिलेगी और ऐसा करने से पुलिस स्टेशनों और अदालतों में लंबित पड़े मामलों में भी कमी आएगी.

उन्होंने कहा कि इस ऐप के जरिए लोग किसी भी वारदात की एफआईआर दर्ज कर सकते हैं और बिना पुलिस स्टेशन जाएं तुरंत उसकी एक कॉपी हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं e-FIR App पर FIR फाइल करने का क्या सही तरीका:

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

e-Fir ऐप के जरिए ऐसे फाइल करें एफआईआर

• e-FIR ऐप पर शिकायत दर्ज करने के लिए आपको दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है. इसके लिए http://www.delhipolice.nic.in/ पर जाएं.

• उसमें आपको Theft e-FIR का ऑप्शन मिलेगा, उस पर​ क्लिक करें. यहां आपको citizen services का चयन करना होगा.

• इसके बाद आपको न्यू यूजर पर क्लिक करना होगा.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

• यहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और फोन नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

• जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक OTP भेजा जाएगा.

• OTP को एंटर करने के बाद एक यूजर आईडी मिलेगी और इसके बाद आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

• आपको शिकायत के बाद एक आईओ असाइन किया जाएगा, जो कि 24 घंटे के भीतर​ शिकायतकर्ता से संपर्क और एफआईआर की प्रिंटआउट कॉपी पर साइन लेंगे. इसके बाद वो वारदात वाली जगह का निरीक्षण करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit