नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली- एनसीआर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 थी. इसका केंद्र नेपाल में था. हरियाणा में मंगलवार को एक दिन में दूसरी बार भूकंप आया. दोपहर 2:50 बजे पानीपत, रोहतक, जींद, रेवाडी और चंडीगढ़ आदि में झटके महसूस किए गए. इससे पहले आज सुबह सोनीपत में 2.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप का केंद्र सोनीपत बताया जा रहा है. धरती से 8 किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई है.
बताया जा रहा है कि नेपाल में दो बार भूकंप आ चुका है. पहली दोपहर 2.25 बजे, जिसकी तीव्रता 4.6 थी. दूसरा झटका दोपहर 2.53 बजे आया जिसकी तीव्रता 6.2 थी. उत्तर प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है. राजस्थान के जयपुर, अलवर में करीब 6 से 7 सेकेंड में तीन- चार झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप मंगलवार सुबह 11.06 सेकेंड पर आया.
5.7 earthquake, 38 km NE of Dipayal, Nepal. Oct 3 9:21:02 UTC (20m ago, depth 10km). https://t.co/m8SlbAs380
Felt it? report it here: https://t.co/rCyS5q4Vap
— Earthquakes (@NewEarthquake) October 3, 2023
क्यों आता है भूंकप
हमारी पृथ्वी की सतह मुख्यतः 7 बड़ी और कई छोटी टेक्टोनिक प्लेटों से बनी है. ये प्लेटें लगातार तैरती रहती हैं और कभी- कभी आपस में टकरा भी जाती हैं. कई बार टकराने से प्लेटों के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेटें टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकलने वाली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता ढूंढती है और इस गड़बड़ी के बाद भूकंप आता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!