ब्रेकिंग: दिल्ली-एनसीआर में तेज़ भूकंप के झटके, हरियाणा का फरीदाबाद जिला रहा केंद्र; 3.1 रही तीव्रता

नई दिल्ली | अभी- अभी दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में अभी भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, कोई जान माल का नुकसान नही हुआ है. भूकंप के झटके शाम 4.08 बजे महसूस किए गए. वैसे, पिछले दिनों भी इस क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

EARTHQUEAK BHUKAMP

ताज़ा जानकारी के अनुसार, यह झटके दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद समेत आसपास के शहरों में महसूस किए गए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में भी भूकंप के तेज़ तीव्रता बताई जा रही है.

दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता 3.1

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता 3.1 थी. भूकंप के झटके शाम 4.08 बजे महसूस किए गए. रविवार को छुट्टी होने के कारण लोग अपने घरों में थे, लेकिन जैसे ही धरती हिली तो लोग बाहर की ओर भागे. फिलहाल अभी तक कोई बड़ा नुकसान नहीं बताया जा रहा है लोग काफी डरे हुए हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

इस वजह से आता है भूकंप

बता दें कि पृथ्वी की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से बनी है, जहां भी ये प्लेटें आपस में टकराती हैं, वहां भूकंप का खतरा होता है. भूकंप तब आता है जब ये प्लेटें एक-दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं, प्लेटें एक-दूसरे से रगड़ती हैं, इससे अपार ऊर्जा निकलती है और उस घर्षण से ऊपर की धरती हिलने लगती है, कभी-कभी तो धरती फटने तक हो जाती है. कभी-कभी हफ्तों तक और कभी-कभी महीनों तक यह ऊर्जा रुक-रुक कर निकलती रहती है और भूकंप आते रहते हैं इन्हें आफ्टरशॉक कहा जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit