हरियाणा विस चुनाव में धांधली के आरोपों पर ECI ने दिया जवाब, कांग्रेस पार्टी को दे डाली नसीहत

नई दिल्ली | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने सिरे से खारिज कर दिया है. चुनाव में किसी भी तरह की अनियमितता के बारे में कांग्रेस के आरोपों को चुनाव आयोग ने निराधार, गलत और तथ्यहीन बताते हुए खारिज कर दिया.

Election Commission Chunav Aayog

कांग्रेस पार्टी को दी नसीहत

इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस पार्टी को चुनाव पर निराधार आरोपों से दूर रहने के लिए कहा है. उन्होंने पार्टी से इस तरह की हरकत के खिलाफ ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है. ECI ने कहा कि वोटिंग और मतगणना के दिन जैसे संवेदनशील समय पर गैर- जिम्मेदाराना आरोप सार्वजनिक अशांति, अशांति और अराजकता का कारण बन सकते हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

पिछले 1 साल में 5 विशिष्ट मामलों का हवाला देते हुए इलेक्शन कमीशन ने लंबे समय से अनुभव रखने वाली राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस से उचित परिश्रम करने और बिना किसी सबूत के चुनावी संचालन पर आदतन हमले करने से बचने के लिए कहा है.

प्रत्येक चरण एकदम साफ

सभी 26 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों की तरफ से गहन जांच के बाद इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में कहा है कि हरियाणा में चुनावी प्रक्रिया का प्रत्येक चरण एकदम साफ था और कांग्रेस प्रत्याशी या एजेंटों की निगरानी में किया गया था.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

चुनाव आयोग के अधिकारियों के जवाब में 1642 पृष्ठों के साक्ष्य शामिल हैं कि कांग्रेस उम्मीदवारों के अधिकृत प्रतिनिधि सभी चरणों में मौजूद थे, जिसमें कमीशनिंग के समय बैटरी रखना और उसके बाद एक सप्ताह तक लगातार गिनती खत्म होने तक शामिल था.

EVM बैटरी पर विस्तृत FAQ किया जारी

ECI ने कहा कि ऐसा कोई भी आरोप कि बैटरी का स्तर चुनाव के नतीजों को प्रभावित करता है, हास्यास्पद है. फिर भी इलेक्शन कमीशन ने अपनी वेबसाइट पर ईवीएम बैटरी पर विस्तृत FAQ जारी किया है, ताकि किसी भी सही सवाल का जवाब दिया जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit