हरियाणा सहित इन राज्यों में बजेगा चुनावी बिगुल, इलेक्शन कमीशन ने शुरू की तैयारियां

नई दिल्ली | हरियाणा सहित 3 राज्यों जम्मू- कश्मीर, झारखंड और महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, जिसको लेकर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने तैयारियों को रूप देना शुरू कर दिया है. चुनाव आयोग ने इन राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारीयों को 20 अगस्त तक वोटर लिस्ट के विशेष सारांश पुनरीक्षण (SSR) को पूरा करने के लिए लेटर लिखा है.

Election

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 अगस्त तक

चुनाव आयोग के अनुसार, तय कार्यक्रम के मुताबिक, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 अगस्त तक किया जाएगा. हरियाणा सहित इन तीनों राज्यों में वोटर के रूप में नामांकन की कट- ऑफ तारीख 1 जुलाई रहेगी.

अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण

मतदाता सारांश पुनरीक्षण के अलावा ECI इसी सप्ताह दिल्ली में चुनावी राज्यों के अधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित करेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि इलेक्शन कमीशन चुनाव कराने की प्रक्रिया बहुत जल्द ही शुरू करेगा.

इन राज्यों में प्रस्तावित हैं चुनाव

दरअसल, इस साल हरियाणा सहित महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली और जम्मू- कश्मीर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. इसको लेकर चुनाव आयोग लंबे समय से काम कर रहा है. आयोग ने कहा है कि जो लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते हैं या फिर गलती का सुधार करवाना चाहते हैं, वे अपना आवेदन दे सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!