अब दिल्ली में महंगी होगी बिजली, DERC ने दी मंजूरी; जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

नई दिल्ली | देश की राजधानी दिल्ली में बिजली महंगी हो सकती है. DERC ने बिजली खरीद समझौते पर दर बढ़ाने की इजाजत दे दी है. इसके बाद, दिल्ली में बिजली की कीमतें 10 फीसदी तक बढ़ सकती हैं.

Bijli Bill

पावर परचेज एग्रीमेंट के आधार पर महंगी होगी बिजली

राजधानी दिल्ली में बिजली की खरीद को लेकर रिलायंस एनर्जी की कंपनी BSES ने दिल्ली में बिजली की कीमतों पर नजर रखने वाली संस्था DERC के समक्ष अर्जी दी है. दिल्ली बिजली आयोग ने BSES के आवेदन को मंजूरी देते हुए पावर परचेज एग्रीमेंट के आधार पर रेट बढ़ाने की इजाजत दे दी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

उपभोक्ताओं पर कितना पड़ेगा असर?

बिजली की ये बढ़ी हुई कीमतें उपभोक्ता के बिल में शामिल होंगी या नहीं, इस पर अंतिम फैसला दिल्ली सरकार को लेना है. इससे पहले भी जब बिजली खरीद समझौते की दरें बढ़ाई गई थीं तो दिल्ली सरकार ने बिजली कंपनियों को इसका खर्च खुद उठाने को कहा था और लोगों के बिलों में कोई अंतर नहीं आया था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

दिल्ली सरकार ने नए टैरिफ को मंजूरी की प्रदान

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार (23 जून) को ही नए टैरिफ को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद, दिन में बिजली की कीमतें मौजूदा दर से 20 फीसदी कम हो जाएंगी. वहीं, रात में जब बिजली की मांग सबसे ज्यादा होती है. उस समय कीमतें 10 से 20 फीसदी बढ़ जाएंगी. बिजली की कीमतों के इस नए टैरिफ के पीछे बड़ी वजह सौर ऊर्जा है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

सौर ऊर्जा से दिन में बिजली पैदा होती है, इसलिए बिजली कंपनियां सौर ऊर्जा से बनी बिजली खरीदकर दिन में आपूर्ति करेंगी. नए टैरिफ सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री आरके सिंह ने कहा था कि इससे उपभोक्ता को अपना बिजली बिल कम करने में मदद मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit