दिल्ली ट्रेड फेयर में आज से आमजन की एंट्री, जानें पार्किंग से लेकर फ्री शटल सेवा के बारे में सबकुछ

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 42वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 (IITF) यानि ट्रेड फेयर में रविवार यानि आज से आमजन के लिए एंट्री शुरू हो गई है. रविवार यानि छुट्टी का दिन होने की वजह से आज 1 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. भीड़ को देखते हुए हर गेट पर चार से छह चेकिंग काउंटर बनाए गए हैं. वहीं, निजी वाहनों से आने वाले लोगों के लिए बेसमेंट में ही चेकिंग काउंटर बनाया गया है. यही चेकिंग के बाद ही उन्हें प्रगति मैदान में एंट्री मिलेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Trade Fair Delhi

ज्यादा लोगों के पहुंचने की 2 बड़ी वजह

भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार ट्रेड फेयर में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचने की 2 बड़ी वजह है. पहली इस बार व्यापार मेले का आयोजन 1.20 लाख वर्गमीटर क्षेत्रफल में हो रहा है जिसमें देश- दुनिया के सभी प्रमुख ब्रांड से लेकर राज्यों की हस्तशिल्प और कला से जुड़े उत्पादों की भरमार रहेगी. दूसरी वजह लोगों में प्रगति मैदान के भव्य स्वरूप को देखने की उत्सुकता बनी हुई है क्योंकि G20 शिखर सम्मेलन को लेकर की गई तैयारियों के चलते प्रगति मैदान के अंदर की तस्वीर बदल गई है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इन रास्तों से एंट्री

  • गेट नंबर 1 व 4, भैरव मार्ग
  • गेट नंबर 6 व 10, मथुरा रोड़ ( गेट नंबर 10 सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के बराबर में)
  • एंट्री टाइम: सुबह 10 से शाम साढ़े 5 बजे तक

मुफ्त शटल सेवा

मेट्रो या बस से आने वाले लोग निशुल्क शटल सेवा का इस्तेमाल कर प्रगति मैदान पहुंच सकते हैं. शटल सेवा इंद्रप्रस्थ डिपो व मेट्रो स्टेशन, आईटीओ और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन तक संचालित की जा रही है जो नियमित अंतराल पर उपलब्ध रहेगी. साथ ही, प्रगति मैदान के एक हिस्से से दूसरे हिस्से पर जाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

पार्किंग की सुविधा

प्रगति मैदान के अंदर ही पार्किंग व्यवस्था की गई है. लोग भैरव मार्ग गेट नंबर 1 के सामने से भूमिगत पार्किंग के लिए एंट्री कर सकते हैं. यहां पार्किंग के लिए 24 घंटे की फीस 100 रूपए प्रति वाहन होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit