EPFO ने करोड़ों PF खाताधारकों को दी बड़ी खुशखबरी, इस बार इतना बढ़ कर मिलेगा ब्याज

नई दिल्ली | कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने हाल ही में देश के करोड़ों पीएफ खाताधारकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. इस वित्तीय वर्ष में ब्याज बढ़ाने की घोषणा की गई है. इसका मतलब है कि अब देश के 7 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाताधारकों को इसका सीधा फायदा होगा. साल 2022- 23 में ब्याज दर 8.15 फीसदी थी जबकि साल 2023- 24 में इसे बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

EPFO

वित्त मंत्रालय को मुहर लगानी बाकी

बता दें कि हर साल वित्तीय वर्ष के अंत में पीएफ खाताधारकों के खाते में ब्याज जमा किया जाता है. दरअसल, हाल ही में EPFO के अंतिम फैसले लेने वाले बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज यानी सीबीटी ने इस साल ब्याज बढ़ाने का ऐलान किया था. जिसके लिए अब वित्त मंत्रालय को उनके फैसले पर मुहर लगानी है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

पीएफ खाते में नई ब्याज दर के तहत पैसा आएगा. इस पर गृह मंत्रालय अपनी मंजूरी देगा. इसके बाद इसे राजपत्र में प्रकाशित किया जायेगा. इसके बाद ही, यह रकम खाताधारकों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी. इसमें कुछ और समय लग सकता है.

ऐसे कर सकते हैं जांच

आपके पीएफ खाते में जो भी लेनदेन होता है. उसका मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है. आप चाहें तो खुद भी जानकारी ले सकते हैं कि आपके पीएफ खाते में ब्याज का पैसा आया है या नहीं. इसके लिए आप उमंग ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने फोन से मैसेज भेजकर भी पता लगा सकते हैं. तो आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉग इन करके भी अपने खाते की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit