देशभर से खत्म होगा मौजूदा टोल सिस्टम, अब इस नई तकनीक से होगी टोल वसूली

नई दिल्ली | देशभर में वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मौजूदा टोल सिस्टम को खत्म कर दिया है. उन्होंने बताया कि 26 जुलाई से इस सिस्टम को हटाया जा रहा है. इसकी जगह पर जल्द ही सैटेलाइट आधारित टोल संग्रह प्रणाली शुरू की जाएगी. इस सिस्टम को लागू करने के पीछे का उद्देश्य टोल कलेक्शन को बढ़ाना और टोल प्लाजा पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाना है.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर दिल्ली में गहराया जल संकट, 60 से ज्यादा इलाकों में नहीं आएगा पानी

TOLL

वैश्विक नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम लागू होगा

राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय वैश्विक नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) लागू करने जा रहा है. हालांकि, इस प्रणाली को शुरूआत में देश के कुछ चुनिंदा टोल प्लाजा पर ही लागू किया जाएगा. केंद्रीय सड़क मंत्री ने बताया कि इस नई व्यवस्था से आपके बैंक अकाउंट से टोल वसूली होगी और आप जितनी दूरी तय करेंगे, उसी हिसाब से ही टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा. इससे समय और पैसा दोनों बचेगा. यह सैटेलाइट आधारित टोल संग्रह प्रणाली होगी.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर 19 घंटे बंद रहेंगे खाटूश्याम मंदिर के कपाट, जानें फिर कब होंगे बाबा के दर्शन

पिछले महीने आयोजित हुई थी वर्कशॉप

उन्होंने बताया कि 25 जून 2024 को जीएनएसएस- बेस्ड सिस्टम पर हितधारकों से परामर्श करने के लिए एक इंटरनेशनल वर्कशॉप आयोजित की गई थी. 7 जून 2024 को वैश्विक अभिरुचि अभिव्यक्ति (EOI) प्रस्तुत की गई, जिसमें व्यापक औद्योगिक भागीदारी को आमंत्रित किया गया. EOI प्रस्तुत करने की लास्ट डेट 22 जुलाई 2024 थी.

हरियाणा में भी होगा लागू

बता दें कि गत वर्ष दिसंबर में नितिन गडकरी ने घोषणा की थी कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का लक्ष्य मार्च 2024 तक इस नई प्रणाली को लागू करना है. कर्नाटक में NH-275 के बेंगलुरु- मैसूर खंड और हरियाणा में NH- 709 के पानीपत- हिसार खंड पर इस नई टोल आधारित प्रणाली का ट्रायल लिया जा चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit