नई दिल्ली | नए साल की शुरुआत हो चुकी है. साल 2023 के पहले महीने यानि जनवरी में किसानों से लेकर केन्द्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी मिलने की पूरी संभावना है. किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 13वीं किस्त का इंतजार है तो केन्द्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद है. आइए जानते हैं विस्तार से…
13वीं किस्त का इंतजार खत्म
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को तेरहवीं किस्त का इंतजार है. सरकार जनवरी के पहले सप्ताह में इस किस्त का पैसा किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकती हैं. बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार की आर्थिक मदद दी जाती है. यह राशि चार महीने के अंतराल पर 2,000 रुपए की तीन समान किस्तों में जारी की जाती है.
केन्द्रीय कर्मचारियों का DA
केन्द्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता यानि DA मिलना है. आमतौर पर इसकी घोषणा मार्च में होती है लेकिन कैलकुलेशन जनवरी से शुरू हो जाता है, जो केन्द्रीय कर्मचारियों को एरियर के रूप में मिलता है. जनवरी से जून छमाही के लिए डीए में चार फीसदी की दर से बढ़ोतरी हो सकती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केन्द्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 38 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है. इस हिसाब से देखें तो नए साल की पहली छमाही में केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फ़ीसदी तक हों सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!