किसान आंदोलन ने दिल्ली की सीमाओं पर बढ़ाई हलचल, वाहन चालकों को इन रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील

नई दिल्ली | MSP सहित कई अन्य मांगों को लेकर किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान ने केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है. इस फैसले से एक्सप्रेस-वे समेत दिल्ली जाने वाली सीमाओं पर चेकिंग के चलते ट्रैफिक प्रभावित रहने की पूरी संभावना है. ट्रैफिक दबाव बढ़ने की स्थिति में पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है.

Vehicles

वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह

इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से वैकल्पिक मार्गाें और मेट्रो का इस्तेमाल करने का आग्रह किया गया है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन पर रोक लगा दी गई है. वहीं, किसी तरह की असुविधा से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में पीड़ितों को जीवनदान कर रही रेवाड़ी की वीरांगनाएं, कई बार कर चुकी हैं रक्तदान

इन रास्तों से करें सफर पूरा

  • चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर-नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर- 14A फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर- 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक से गंतव्य की ओर जाएंगे.
  • DND बार्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर- 18 होकर एलिवेटेड का प्रयोग कर गंतव्य की ओर जाएंगे.
  • कालिंदी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर- 37 होकर गंतव्य की ओर जाएंगे.
  • ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर से कालिंदी कुंज होकर गंतव्य की ओर जाएंगे.
  • ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिंदी कुंज की ओर तथा सेक्टर- 51 से सेक्टर- 60 से मॉडल टाउन होकर निकलेंगे.
  • यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर निकलेंगे.
  • पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर निकाला जाएगा.
  • आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर से भेजा जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit