संयुक्त मोर्चा का ऐलान-आपरेशन क्लीन का जवाब आपरेशन शक्ति से देंगे, संसद कूंच पर सहमति नहीं

दिल्ली । तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने आंदोलन को तेज करने की तैयारी कर ली है. संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा ‘आपरेशन क्लीन’ का जवाब ‘आपरेशन शक्ति’ से दिया जाएगा. इसके तहत किसान’ प्रतिरोध सप्ताह’ मनाकर सभी मोर्चों पर कोरोना से बचाव के इंतजाम करेंगे. वहीं 24 अप्रैल से किसानों को मोर्चा पर आने का आह्वान भी किया गया है.

Kisan Andolan Farmer Protest

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में बनी रणनीति का खुलासा करते हुए मोर्चे के सदस्य योगेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण के बहाने आंदोलन को खत्म करने की साज़िश रच रही है. मोर्चा ने चेतावनी दी कि ऐसी कोई कार्रवाई हुई तो किसान डटकर मुकाबला करेंगे. वहीं संसद कूंच की तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा. मोर्चा ने घोषणा कि हैं कि सभी मोर्चों पर मंगलवार 20 अप्रैल से लेकर सोमवार 26 अप्रैल तक” प्रतिरोध सप्ताह” मनाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

किसान फिर दिल्ली चलो का देंगे नारा

भारतीय किसान यूनियन (उग्राहा) पहले ही अपने सदस्यों को 21 अप्रैल से टिकरी बार्डर पर पहुंचने का आह्वान कर चुका है. 24 अप्रैल को किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बाहर चल रहे किसान संघर्ष के 150 दिन पूरे हो रहे हैं. किसानों को मैसेज भेजे जाएंगे और उन्हें दिल्ली की सीमाओं पर बुलाया जाएगा. तब तक गेहूं कटाई का काम भी तकरीबन पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

कोरोना के खिलाफ भी जंग की तैयारी

  • हर ट्राली या टेंट में कोरोना से बचाव की जानकारी दी जाएगी.
  • वैक्सीनेशन कैंप का इंतजाम होगा, ताकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के किसान टीका लगवा सकें.
  • रोज की बैठकों में भीड़ के चलते संक्रमण फैलने से रोकने के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.
  • कैंप में थर्मामीटर, मास्क व आक्सीमीटर की संख्या बढ़ाएंगे. कोविड 19 के लक्षण दिखने पर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit