अबकी बार बजट में किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा, इतने रुपए से बढ़ाई जाएगी PM किसान योजना की किस्त

नई दिल्ली | फरवरी महीने में साल 2024 का बजट पेश किया जाएगा. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmla Sitaraman) की तरफ से आम लोगों को कई बड़े तोहफे दिए जा सकते हैं. खबरें सामने आ रही है कि अबकी बार नए बजट में सरकार की तरफ से किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया जा सकता है. जानकारी देते हुए बताया गया कि किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत मौजूदा समय में किसानों को साल में 6 हजार रुपये की धनराशि दी जा रही है. अब सरकार इसको 12 हजार रुपये कर सकती है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

Farmer Kisan

केंद्र सरकार जल्द दे सकती है किसानों को बड़ा तोहफा

वायरल हो रही खबरों के अनुसार, सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि को बढ़ाकर 8 हजार से 9 हजार रुपए तक किया जा सकता है. मौजूदा समय में सरकार की तरफ से किसानों को 6,000 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है. यह राशि एक साथ ना मिलकर हर 4 महीने में 2- 2 हजार रुपये करके दी जाती है. महिला किसानो के लिए सरकार की तरफ से अतिरिक्त लाभ को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

महिला किसानों के लिए अबकी बार बजट में किया जा सकता है बड़ा ऐलान

सरकार की तरफ से महिला किसानों के अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10 हजार से 12 हजार रुपये की राशि भेजी जा सकती है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से साल 2019 में आम चुनासे पहले किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी. तब से लेकर आज तक किसानों के खातों में 15 किस्तों के पैसे ट्रांसफर किए जा चुके हैं. अब किस 16वी किस्त के आने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि फिलहाल इसको लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit