नई दिल्ली | महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बेलग्रेड में चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है. विश्व चैंपियनशिप में यह उनका दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने नूर सुल्तान वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीता था. विनेश दो विश्व चैंपियनशिप पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं. उन्होंने 53 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वीडन की जोना मालमग्रेन को 8-0 से हराकर कांस्य पदक जीता.
इससे पहले 10वीं वरीयता प्राप्त विनेश फोगाट को मंगलवार को क्वालीफिकेशन राउंड में हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें क्वालीफिकेशन राउंड में मंगोलिया की खुल्लन दक्कुयाग ने 7-0 से हराया था. संयोग से विश्व चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल में विनेश से हारे जूनियर पहलवान अखिल ने पिछले महीने हुई अंडर-23 एशियाई प्रतियोगिता में मंगोलियाई पहलवान को मात दी थी. हालांकि विनेश उस मंगोलियाई पहलवान को मात नहीं दे सकीं.
विश्व चैंपियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता अंशु मलिक की गैरमौजूदगी में विनेश स्वर्ण की प्रबल दावेदार थीं. जापान की गत चैंपियन अकारी फुजिनामी के चोट से हटने के बाद टूर्नामेंट में उनका अनुकूल ड्रॉ भी रहा. हालांकि विनेश क्वालिफिकेशन राउंड में ही हार गईं. क्वालीफिकेशन राउंड में हारने के बाद विनेश को रैपचेज राउंड खेलना था. क्वालिफिकेशन राउंड में उसे हराने वाली मंगोलियाई पहलवान फाइनल में पहुंची. ऐसे में विनेश को रैपचेज राउंड में पहुंचने का मौका मिल गया. रैपचेज राउंड के पहले मैच में उन्होंने कजाकिस्तान की ज़ुल्दिज़ अशिमोवा को पिनफॉल (4-0) से हराया
इसके बाद अगले मैच में उनकी प्रतिद्वंद्वी अजरबैजान की लेयला गुरबानोवा चोट के कारण खेलने नहीं आई. ऐसे में विनेश ब्रॉन्ज मेडल मैच में पहुंचीं. कांस्य पदक के मैच में उन्होंने स्वीडिश पहलवान को कोई मौका नहीं दिया और जीत हासिल की. विनेश के अलावा वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत को कोई खास नतीजा नहीं मिला है. 50 किग्रा भार वर्ग में नीलम सिरोही को दो बार की विश्व रजत पदक विजेता रोमानिया की एमिलिया अलीना ने तकनीकी दक्षता के आधार पर 10-0 से हराया.
वहीं, घुटने में चोट के साथ मैट पर उतरी फ्रांस की कोम्बा लारोक ने 65 किग्रा भार वर्ग में तकनीकी दक्षता के आधार पर भारत की शेफाली को मात दी. अप्रैल में एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सुषमा शॉक महिलाओं के 55 किग्रा के रेपेचेज दौर में मोल्दोवा की मारियाना ड्रैगुटन से हार गईं. वहीं, 68 किलोग्राम भार वर्ग में निशा को अमी ओशी के खिलाफ 5-4 से हार का सामना करना पड़ा.
विनेश फोगाट की उपलब्धियां
विनेश ने राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण जीते हैं. उन्होंने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलोग्राम भार वर्ग में कुश्ती में स्वर्ण पदक और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. इसके बाद इस साल भी विनेश ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 53 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.
उन्होंने इस विश्व चैम्पियनशिप से पहले 2019 नूर सुल्तान विश्व चैंपियनशिप में कांस्य भी जीता था. विनेश दो बार एशियाई खेलों की पदक विजेता भी हैं. उन्होंने 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण और 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता.
इसके अलावा विनेश ने एशियाई चैंपियनशिप में सात पदक जीते हैं. उन्होंने एक स्वर्ण (2021), तीन रजत (2015, 2017, 2018) और चार कांस्य (2013, 2016, 2019, 2020) जीते हैं। उन्होंने 2013 जोहान्सबर्ग युवा कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!