राम मंदिर गर्भगृह में स्थापना के बाद सामने आई प्रभु श्री राम की पहली तस्वीर, यहाँ करे दर्शन

नई दिल्ली | जैसा कि आपको पता है कि 22 जनवरी को रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसको लेकर जोरों शोरों से तैयारी भी की जा रही है. जानकारी देते हुए बताया गया कि रामलला के अचल विग्रह को पहले ढककर रखा गया था. कल ही इसकी तस्वीर भी सामने आई थी. हालांकि, अब इसका पूरा विवरण सामने आ गया है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. रामलला के नए मंदिर में अचल विग्रह की स्थापना के साथ ही विराजमान रामलला को भी पूजित व प्रतिष्ठित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Ram Ayodhya

सामने आई प्रभु श्री राम की तस्वीरें

इससे पहले गुरुवार को ढकी हुई मूर्ति का ही पूजन किया गया था, रामलाल के अचल विग्रह गर्भग्रह स्थल और यज्ञ मंडप का पवित्र नदियों के जल के जरिए अभिषेक करवाया जाएगा. इसके बाद, पूजन के कर्म में ही राम मंदिर के गर्भग्रह में रामलला का जलाधिवास व गंधाधिवास हुआ. जानकारी देते हुए बताया गया कि रामलला के नव निर्मित मंदिर में अचल विग्रह की स्थापना के साथ ही विराजमान रामलला को भी पूजित प्रतिष्ठित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

राम मंदिर के गर्भगृह में सोने के सिंहासन पर रामलला की 51 इंच की अचल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी. उनके सिहासन के ठीक आगे की तरफ विराजमान रामलला स्थापित होंगे. मंदिर में अचल मूर्ति यानी कि उत्सव मूर्ति के रूप में पूजे जाएंगे. मंडपपूजा के क्रम में मंदिर के तोरण, द्वार, ध्वज, आयुध, पताका, दिक्पाल, द्वारपाल की पूजा की गई. वहीं, पांध वैदिक आचार्यों ने अनुष्ठान की कड़ी में ही चारों वेदों का पारायण भी शुरू कर दिया है, जिनका पारायण 21 जनवरी को होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit